
जांजगीर-चांपा। सीसीपीडब्लूसी योजना अर्न्तगत भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय की एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साईबर टाईप लाईन नंबर में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबधित किए जा रहे अपराध के संबंध में निगरानी रखी जाती है। इसी के तहत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी भाठा चौकी फगुरम निवासी सूरज कुमार चौहान द्वारा इंस्टागाम सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिक बच्चों का अश्लील वीडियो अपलोड कर वायरल करने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के विरुद्ध थाना डभरा में धारा 67 बी सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जैसे ही पुलिस को आरोपी के अपने घर पर होने की सूचना मिली डभरा पुलिस की टीम ने तत्काल दबिश देकर आरोपी सूरज कुमार चौहान को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई।
जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया साथ ही साथ पुलिस ने अपराध घटित होना सुनिश्चित किया क्योकि आरोपी के कब्जे से उसका मोबाइल कब्जे में लिया गया। इसी तरह जैजैपुर पुलिस ने सलनी निवासी तुलेश्वर चंद्रा को इन्हीं धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। तुलेश्वर ने भी नाबालिग की अश्लील वीडियो अपलोड किया था। आरोपी के कब्जे से मोबाइल जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा है।
Published on:
17 Aug 2022 05:04 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
