5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM बघेल आज 13 नए अनुविभाग व 18 नई तहसीलों की करेंगे घोषणा, जनता को देंगे बड़ी सौगात

Chhattisgarh News : राज्य में 20 अगस्त से 13 नए अनुविभाग और 18 नई तहसीलें अस्तित्व में आ जाएंगी और यहां विधिवत कामकाज शुरू हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CM बघेल आज 13 नए अनुविभाग व 18 नई तहसीलों की करेंगे घोषणा, जनता को देंगे बड़ी सौगात

CM बघेल आज 13 नए अनुविभाग व 18 नई तहसीलों की करेंगे घोषणा, जनता को देंगे बड़ी सौगात

Chhattisgarh News : राज्य में 20 अगस्त से 13 नए अनुविभाग और 18 नई तहसीलें अस्तित्व में आ जाएंगी और यहां विधिवत कामकाज शुरू हो जाएगा। नवगठित अनुविभागों एवं तहसीलों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पर वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इन नवीन तहसीलों एवं अनुविभाग के प्रारंभ होने से राज्य में अब 122 राजस्व अनुविभाग एवं 250 तहसीलें हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें : President Murmu Visit Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति मुर्मु.. GGU के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

नवगठित 13 अनुविभाग

Chhattisgarh News : वर्ष 2023 में 13 नवीन अनुविभाग जिला बस्तर अंतर्गत अनुविभाग बकावण्ड, जिला सुकमा अंतर्गत अनुविभाग छिंदगढ़, जिला सूरजपुर अंतर्गत अनुविभाग रामानुजनगर, जिला बालोद अंतर्गत अनुविभाग डौंडी, जिला जशपुर अंतर्गत अनुविभाग फरसाबहार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत अनुविभाग पलारी, जिला गरियाबंद अंतर्गत अनुविभाग छुरा, जिला बीजापुर अंतर्गत अनुविभाग उसूर (आवापल्ली), जिला महसमुंद अंतर्गत अनुविभाग बसना, जिला सरगुजा अंतर्गत अनुविभाग लुण्ड्रा (धौरपुर) एवं अनुविभाग उदयपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत अनुविभाग केल्हारी तथा जिला बलरामपुर-रामानुजनगर अंतर्गत अनुविभाग शंकरगढ़ का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें : यात्रियों के लिए खुशखबरी.. ट्रेन के पहिए थमे तो फ्लाइट्स की टिकट हुई सस्ती, कम कीमतों में मिल रही कई सुविधाएं

बनेंगी 18 नई तहसीलें

Chhattisgarh News : वर्ष 2023 में 18 नवीन तहसील जिला रायगढ़ अंतर्गत तहसील कापू, जिला सूरजपुर अंतर्गत तहसील भटगांव, जिला कबीरधाम अंतर्गत तहसील कुकदुर, जिला बस्तर अंतर्गत तहसील करपावण्ड जिला सुकमा अंतर्गत तहसील दोरनापाल एवं तहसील जगरगुण्डा, जिला राजनांदगांव अंतर्गत तहसील घुमका एवं तहसील कुमरदा, जिला बिलासपुर अंतर्गत तहसील पचपेड़ी, जिला जशपुर अंतर्गत तहसील बागबहार, जिला कांकेर अंतर्गत तहसील बान्दे, तहसील आमाबेड़ा एवं तहसील कोयलीबेड़ा, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील चंद्रपुर, जिला गरियाबंद अंतर्गत तहसील फिंगेश्वर, जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील भोथिया तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत तहसील सरसींवा का गठन किया गया है।