Chhattisgarh Politics News : रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में केवल चार माह बाकी हैं, ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने नाराज चल रहे टीएस सिंहदेव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया है। यह निर्णय कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में प्रदेश के नेताओं की बैठक के बाद लिया। घोषणा के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके निवास कार्यालय में टीएस सिंहदेव से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।