6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM बघेल ने भाजपा नेताओं पर कसा तंज, कहा – चिंता है फिर प्रभारी न बदल जाए

Raipur News : कोंडागांव रवाना होने से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, भाजपा ने 15 साल के मुख्यमंत्री को बिलकुल पीछे धकेल दिया गया है।

2 min read
Google source verification
CM बघेल ने भाजपा नेताओं पर कसा तंज, कहा - चिंता है फिर प्रभारी न बदल जाए

CM बघेल ने भाजपा नेताओं पर कसा तंज, कहा - चिंता है फिर प्रभारी न बदल जाए

Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और उनके शीर्ष नेतृत्व को लेकर तंज कसा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे इस बात की चिंता है कि चुनाव आते-आते भाजपा के प्रभारी फिर नहीं बदल जाए। डी. पुरंदेश्वरी बदल गई। फिर जाम्वाल आए मगर उन्हें किनारे रखा। नितिन नबीन भी हासिये पर हैं। (CG News Update) अब हमारे सीनियर लीडर ओम माथुर साहब आए हैं। उनकी स्थिति भी वैसे ही मत हो जाए, क्योंकि बहुत प्रयास करने के बाद भी वे इन लोगों को एक मंच पर नहीं ला पा रहे हैं।

यह भी पढ़े : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस : राशन तो मिल रहा है पर अभी तक नहीं चखा दाल का स्वाद, देखें VIDEO

कोंडागांव रवाना होने से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, भाजपा ने 15 साल के मुख्यमंत्री को बिलकुल पीछे धकेल दिया गया है। (CG News Today) बार-बार पदाधिकारी बदल रहे हैं। भाजपा में सिर्फ प्रयोग ही चल रहा है। उन्होंने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा, वो कार्यकर्ता और पब्लिक से दूर हो गए हैं, लेकिन उनका कमांडो घेरा बढ़ते जा रहा है। भूतपूर्व होने के बावजूद भी वर्तमान मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा उनको मिली हुई है।

यह भी पढ़े : Education News : ड्रेस, साइकिल, पुस्तकें व कापियां पहुंची स्कूल, अधिकारियों को जारी हुए निर्देश

कर्नाटक की तरह छत्तीसगढ़ में भी होगा हाल

केंद्र नेतृत्व के सहारे भाजपा के चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम ने कहा, केंद्रीय नेतृत्व के सहारे कर्नाटक में चुनाव लड़कर देख लिया है। छत्तीसगढ़ में भी कर्नाटक की तरह हाल होगा। केंद्रीय नेतृत्व के दौरे को लेकर कहा, मैं जब बस्तर गया था, तब कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री आने वाले हैं। यहां आया तो पता चला केंद्रीय गृहमंत्री आ रहे हैं। (Raipur News Update) मीडिया से पता चला है नड्डा भी आ रहे हैं। चुनाव है इसलिए सब आएंगे। अभी चार महीने घूमेंगे और बदले हुए छत्तीसगढ़ को देखेंगे।

यह भी पढ़े : Good News : केंद्र की इस योजना के तहत बिजली बिल में और होगी कटौती, नया नियम जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप

एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, भाजपा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गंभीरता से नहीं लेती है। उनके बयान को हम लोग भी गंभीरता से नहीं लेते है। (Raipur News Hindi) जब वे अध्यक्ष बने तो उनके प्रदेश में ही पार्टी चुनाव हार गई। अब कर्नाटक में भी हार मिली है। अब उनको चुना कौन है ये आज तक पता नहीं चला है, तो उनको कैसे गंभीरता से लें। वहीं राहुल गांधी नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोले हुए हैं। (Raipur News Today) जहां जाते हैं, वहां मोहब्बत और जोड़ने की बात करते हैं। इससे भाजपा को तकलीफ है, क्योंकि बिना लड़ाई झगड़े के भाजपा का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। जब तक 2 समाज, 2 धर्म और भाई-भाई आपस में नहीं लड़ेंगे तब तक इनका स्वार्थ सिद्ध नहीं हो सकता।