22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में फैले नए वायरस को लेकर CM बघेल ने किया ट्वीट, अस्पतालों को दिए निर्देश, कहा- बच्‍चों को है ज्‍यादा खतरा

China Mysterious Virus : डब्ल्यूएचओ ने दुनिया भर के देशों को अलर्ट कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। इधर भारत में भी बीमारी को लेकर चिंता बढ़ गई है

less than 1 minute read
Google source verification
cm_bhupesh_baghel_.jpg

China Mysterious Virus : चीन में अज्ञात बीमारी ने दहशत फैला दी है। तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसके बाद WHO ने दुनिया भर के देशों को अलर्ट कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। इधर भारत में भी बीमारी को लेकर चिंता बढ़ गई है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक पोस्ट शेयर कर अस्पतालों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Budget: इस बार बढ़ सकता है बजट का आकार, वित्त विभाग ने मांगे प्रस्ताव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि कुछ दिनों से चीन में अज्ञात बीमारी से बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की रिपोर्टों के मद्देनजर राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी...आचार संहिता हटते ही इन लोगों को आवंटित होगा पीएम आवास, फटाफट देखें डिटेल्स

भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी की गई एडवायजरी के अनुरूप जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। भारत सरकार की एडवायजरी के अनुसार उक्त श्वसन संबंधी रोग के भारत में फैलने के संभावना नहीं है, किंतु आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मानव संसाधन, बेड, जाँच सुविधा एवं इन्फेक्शन कन्ट्रोल प्रेक्टिस इन हेल्थ फैसिलिटी का सुदृढ़ीकरण किया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: बैंककर्मी ही निकला शातिर...महिला से ठगा 35 हजार रुपए, पावती देकर खाते में जमा की राशि