
China Mysterious Virus : चीन में अज्ञात बीमारी ने दहशत फैला दी है। तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसके बाद WHO ने दुनिया भर के देशों को अलर्ट कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। इधर भारत में भी बीमारी को लेकर चिंता बढ़ गई है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक पोस्ट शेयर कर अस्पतालों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि कुछ दिनों से चीन में अज्ञात बीमारी से बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की रिपोर्टों के मद्देनजर राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी की गई एडवायजरी के अनुरूप जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। भारत सरकार की एडवायजरी के अनुसार उक्त श्वसन संबंधी रोग के भारत में फैलने के संभावना नहीं है, किंतु आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मानव संसाधन, बेड, जाँच सुविधा एवं इन्फेक्शन कन्ट्रोल प्रेक्टिस इन हेल्थ फैसिलिटी का सुदृढ़ीकरण किया जाना आवश्यक है।
Published on:
27 Nov 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
