31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भूपेश बघेल ने 8 सितंबर को बुलाई कैबिनेट बैठक, सूखा सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में 8 सितम्बर को सीएम हाउस में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी। इसमें सूखे की स्थिति को लेकर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

2 min read
Google source verification
chhattisgarh latest news

नए राजभवन, नये सीएम हाउस समेत नवा रायपुर के सभी प्रमुख निर्माण कार्यों पर लगी रोक

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में 8 सितम्बर को सीएम हाउस में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी। इसमें सूखे की स्थिति को लेकर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बैठक में राहुल गांधी के दौरे से जुड़े कार्यक्रम को रखा जा सकता है। बता दें कि प्रदेश में मचे राजनीतिक बवाल के बाद यह मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी।

बताया जाता है कि सूखे की स्थिति को लेकर राज्य सरकार भी चिंतित है। यही वजह है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर 31 अगस्त तक की स्थिति में रिपोर्ट मंगाई है। रिपोर्ट देने के लिए 7 सितम्बर तक का समय दिया गया है। माना जा रहा है कि 8 सितम्बर को होने वाली राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस रिपोर्ट को भी रखा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे का फैसला होगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि पंजीकृत किसानों के खेत में फसल हो या न हो, उन्होंने प्रति एकड़ 9 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। बैठक में इस पर भी चर्चा होगी। वहीं राजस्व पुस्तिका 6.4 के तहत मुआवजा देने पर भी बातचीत होने की संभावना है। इसके अलावा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ की सियासी हलचल फिर तेज, जानिए क्या कहा

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सियासी संकट पर इस कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, कहा - सभी दलों में होते हैं मतभेद

यह भी पढ़ें: BJP प्रदेश प्रभारी की फिसली जुबान, बोलीं- सभी कार्यकर्ता थूक दें तो पूरा भूपेश मंत्रिमंडल बह जाएगा

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग