
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में तनातनी के बीच विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी, सीएम भूपेश आज फिर होंगे दिल्ली रवाना
रायपुर. सूरजपुर जिले के लारोटी पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत के दौरान विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा पुलिस हिरासत में मौत होना गंभीर मामला है। इस प्रकरण की जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गुजरात से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के बयान पर पलटवार भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा, हम ऐसे मामलों को छिपाते नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में पुलिस हिरासत में कई मौतें हुई है और इसे छिपाने का काम रमन सिंह सरकार ने बखूबी किया है।
बता दें, सूरजपुर में एक युवक की हत्या के संदेह में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच चल रही है। हालांकि सूरजपुर एसपी ने पुलिस हिरासत में मौत से इनकार किया है।
Published on:
26 Nov 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
