scriptनगर-कीर्तन की अनुमति नहीं, गुरुद्वारे में ही मनेगा गुरुपर्व, गाइडलाइन जारी | Gurpurab 2020 festival celebration in gurdwara, guideline released | Patrika News

नगर-कीर्तन की अनुमति नहीं, गुरुद्वारे में ही मनेगा गुरुपर्व, गाइडलाइन जारी

locationरायपुरPublished: Nov 26, 2020 08:36:26 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– 30 नवंबर के लिए कलेक्टर की गाइडलाइन जारी – गुरुद्वारों में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति में गुरुवाणी का श्रवण

Gurpurab 2020 festival celebration in gurdwara, guideline released

नगर-कीर्तन की अनुमति नहीं, गुरुद्वारे में ही मनेगा गुरुपर्व, गाइडलाइन जारी

रायपुर. गुरुनानक देव के 551वे प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन नहीं निकल सकेगा। गुरुपर्व पर न तो सामूहिक जलसा होगा और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम। 30 नवंबर को सिख समाज गुरुद्वारों में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति में गुरुवाणी का श्रवण और अरदास कर सकेगा। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कोरोना नियमों का पालन करने के लिए गाइड लाइन जारी की है।

पुनिया बोले- कार्यकर्ताओं को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, जल्द जारी होगी निगम-मंडलों की सूची

गुरुपर्व पर हर साल भव्य आयोजन होता था। फूलों से सजी गुरु की सवारी के साथ नगर कीर्तन का सैलाब, गतका दला का प्रदर्शन करते हुए स्टेशन रोड गुरुद्वारा से लोग टाटीबंध गुरुद्वारा पहुंचते थे। लेकिन इस बार भव्य आयोजन करने की अनुमति नहीं दी गई है। सादगी के साथ उत्सव मनेगा। मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग अनिवार्य रहेगा।
इसी शर्त पर सिख समाज गुरुद्वारों में गुरुपर्व का आयोजन कर सकेगा। गुरुद्वाराा प्रबंधक कमेटियों को यह तय करना होगा कि बिना मास्क कोई भी व्यक्ति गुरुद्वारे में प्रवेश न करेंगे और न ही लंगर का आयोजन होगा।

अनलॉक होने के बाद बस संचालकों की मनमानी, 500 का टिकट 1800 रुपए में

ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति
जिला प्रशासन ने ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है। वह भी रात केवल 10 बजे तक। आयोजन स्थल पर बुजुर्गो और बच्चों को शामिल करने की छूट भी नहीं है। कंटेंमेंट जोन में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो