1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भूपेश को लखनऊ हवाई अड्डे पर लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, अब दिल्ली होंगे रवाना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का लखनऊ दौरा स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब दिल्ली जाएंगे। खबरों के अनुसार सवा एक बजे सीएम भूपेश दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
bhupesh_in_up_tour.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) जाने वाले थे, लेकिन उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं मिली जिसके बाद अब वह दिल्ली जा रहे हैं। सीएम बघेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह लखीमपुर में हुई घटना की निंदा करते हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि लोगों को लखीमपुर खीरी जाने से क्यों रोका जा रहा है? लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू कर दी गई है तो लखनऊ में किसी को उतरने की अनुमति क्यों नहीं है? क्या अब यूपी में जाने का लोगों के पास अधिकार नहीं हैं? छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि क्या यूपी जाने के लिए वीजा की जरूरत है ?

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 अक्टूबर को दो दिन के प्रवास पर उत्तर प्रदेश जाना था। तय कार्यक्रम के तहत उन्हें प्रियंका गांधी (Piyanka Gandhi) के साथ लखीमपुर खीरी का भी दौरा करना था। वहां लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मृतक किसानों के परिजनों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम तय हुआ था। मुख्यमंत्री बघेल 5 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर जाने वाले थे, लेकिन इस घटना के बाद उन्हें सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के लिए रवाना जाना था।

बात दें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य पर्यवेक्षक बनाया है। इसके बाद उनका यह पहला दौरा था। वहीं मुख्यमंत्री के उत्तरप्रदेश प्रवास के कारण प्रदेशभर के आईजी और एसपी की बैठक को रद्द कर दिया गया है। यह बैठक मंगलवार को न्यू सर्किट हाउस में होनी थी।