
सीएम भूपेश ने बस्तर में किया करोड़ों के बने मॉर्डन हॉस्पिटल का किया उद्घाटन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बीजापुर और बस्तर जिले भ्रमण के दौरान बस्तर की जनता को एक और बड़ी सौगात देते हुए महारानी अस्पताल के बहुप्रतीक्षित आधुनिकीकरण और नवीनीकरण के पहले चरण के कार्य का लोकार्पण किया है। सीएम ने लगभग 7 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त आपातकालीन कक्ष, आईसीयू, आपरेशन थियेटर और ओपीडी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा सभी को शहर के भीतर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा अब मिलेगी।
नवीनीकरण और आधुनिकरण के बाद अस्पताल में उपलब्ध है यह सुविधाएं
महारानी अस्पताल के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के पहले चरण के तहत मुख्यमंत्री ने आज दो अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर (ओटी), आईसीयू, आपातकालीन चिकित्सा कक्ष और ओपीडी का लोकार्पण किया। आपरेशन थियेटर सर्वसुविधायुक्त होगा। दोनों आपरेशन थियेटर एंटी बैक्टीरियल सरफेस से सुसज्जित है। इससे आपरेशन के दौरान संक्रमण का खतरा नहीं होगा। आपातकालीन कक्ष 10 और आईसीयू 15 बिस्तरों का बनाया गया है। ओपीडी को भी मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुविधाजनक बनाया गया है। इस भवन को प्राचीन भारत के सर्जन सुश्रुत और ओपीडी को धन्वतरी का नाम दिया गया है।
नवीनीकरण और आधुनिकरण के दूसरे चरण सुश्रुत भवन के उपर फिजियोथेरेपी यूनिट, योगा, पंचकर्म की सुविधा विकसित की जाएगी। मरीजों को प्रथम तल में जाने में तकलीफ ना हो इसके लिए रैम्प बनाया जाएगा। इसे शहीद गुण्डाधुर का नाम दिया जाएगा। दूसरे चरण में ही मातृ एवं शिशु वार्ड का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन का नाम भारत की पहली महिला डाॅक्टर कादम्बनी के नाम पर रखा गया है। तीसरे चरण में पुराने अस्पताल भवन के नेत्रविभाग, मनोचिकित्सा, मेडीसिन वार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही कादम्बनी के पास अत्याधुनिक लैब और ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी। इसे भारत के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य जीवक का नाम दिया जा रहा है।
पाईप के जरिए आक्सीजन की आपूर्ति
केज्युलिटी वार्ड में अब आक्सीजन के सिलेण्डर नहीं बल्कि पाईप लाईन के जरिए आॅक्सीजन की आपूर्ति होगी। इसके लिए आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। महारानी अस्पताल के आईसीयू डिमरापाल के मेडिकल काॅलेज के 6-6 बिस्तरों को सीधे हैदराबाद के अपोलो अस्पताल से लिंक करने का प्रस्ताव है। इससे मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या होगी।
मानव संसाधन
महारानी अस्पताल में डाॅक्टरों की भर्ती की जा रही है। आवेदन पत्र मंगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही मौजूदा स्टाॅफ के साथ 40 अतिरिक्त स्टाॅफ नर्सों की भर्ती की जा चुकी है। अधोसंरचना के निर्माण के साथ आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा।
Published on:
23 Nov 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
