
CG News; छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर जिले के भैंसा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए और ग्रामीणों से संवाद किया।

यहाँ 110 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी मिली। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शासकीय योजनाओं से उनके जीवन में आए बदलाव की खुशी मुख्यमंत्री साय से साझा की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से हम लोग गांव-गांव पहुंच रहे हैैंं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के सर्वे सूची में जितने भी हितग्राहियों का नाम है सभी को पीएम आवास स्वीकृत किया जाएगा।

सुशासन तिहार के दौरान पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को नए आवास स्वीकृति के साथ ही पूर्ण हो चुके गए पीएम आवासों की चाँबी सौंपकर उन्हें गृह प्रवेश कराया जा रहा है।