8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सीएम साय बोले- छत्तीसगढ़ में हस्तशिल्प विकास की अपार संभावना

Raipur: छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष शालिनी राजपूत के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर डॉ. रमन सिंह

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड

CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 जून को राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड (Chhattisgarh Hastshilp Vikas Board) की नवनियुक्त अध्यक्ष शालिनी राजपूत (Shalini Rajput) के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हस्तशिल्प (Handicraft) विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां की कलाकृतियों की मांग विदेशों तक है। छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और हस्तशिल्पियों को उनके हुनर की उचित कीमत दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री साय ने हस्तशिल्पियों को औजार उपकरण योजना अंतर्गत 5-5 हजार रुपए की अनुदान राशि का वितरण किया।यह भी पढ़ें : बेबी एलीफेंट ने जेसीबी को कहा- धन्यवाद मेरे दोस्त

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

अध्यक्ष शालिनी राजपूत

सीएम विष्णुदेव साय

CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 जून को राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड (Chhattisgarh Hastshilp Vikas Board) की नवनियुक्त अध्यक्ष शालिनी राजपूत (Shalini Rajput) के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हस्तशिल्प (Handicraft) विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां की कलाकृतियों की मांग विदेशों तक है। छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और हस्तशिल्पियों को उनके हुनर की उचित कीमत दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री साय ने हस्तशिल्पियों को औजार उपकरण योजना अंतर्गत 5-5 हजार रुपए की अनुदान राशि का वितरण किया।यह भी पढ़ें : बेबी एलीफेंट ने जेसीबी को कहा- धन्यवाद मेरे दोस्त

पदभार ग्रहण समारोह

स्पीकर डॉ. रमन सिंह

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

रायपुर

CG News : विधानसभा स्पीकर (Speaker) डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में भागीदारी होनी चाहिए। हमारे शिल्पकारों के पास कुदरती हुनर है। बड़े पैमाने पर हस्तशिल्प उत्पादन के लिए डिज़ाइनरों को भी जोड़ने की जरूरत है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, बीजेपी सांसद कमलेश जांगड़े, भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक, सुनील सोनी, आशाराम नेताम, गजेंद्र यादव सहित विभिन्न निगम-मंडल-आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड (Chhattisgarh Handicraft Development Board) के प्रबंध संचालक जेपी मौर्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।यह भी पढ़ें : लखपति दीदी बनने की राह पर अग्रसर सरिता