रायपुर

CG Crime: जेल से छूटते ही की चोरी, भागते समय ट्रेन में पकड़े गए, 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

CG Crime: सिविल लाइन इलाके के एक मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Jul 25, 2025
जेल से छूटते ही की चोरी के आरोपी गिरफ्तार (Photo patrika)

CG Crime: शहर में चोरी करने वालों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है। यही वजह है कि लूट-चोरी करने वाले जेल से छूटने के बाद फिर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सिविल लाइन इलाके के एक मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी लूट, चोरी के मामलों में जेल गया था। पुलिस ने भागते समय ट्रेन में ही आरोपी शेख इमरोज और दो नाबालिगों को धर-दबोचा।

पुलिस के मुताबिक शोभा टेलीकॉम में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। दुकान का शटर तोड़कर अलग-अलग कंपनियों के नए पुराने करीब 100 मोबाइल चुराकर भाग निकले। जाते समय दराज में रखी नकदी भी ले भागे। इसकी जानकारी होने पर दुकानदार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कटोरा तालाब निवासी नवीन पिंजानी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी शेख इमरोज और 2 नाबालिगों के साथ मिलकर चोरी कराना स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें

Bike thieves gang arrested: बाइक चोर गिरोह में शामिल 5 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चहल-पहल वाले मार्केट में भी चोरी कर रहे हैं। मार्केट से कुछ ही दूरी पर सिविल लाइन पुलिस थाना भी है। इसके बाद भी चोरों ने बड़ी सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दिया

87 मोबाइल, कैश 20 हजार और वाहन जब्त

चोरी के बाद शेख इमरोज और उसके 2 अन्य साथी ट्रेन से फरार हो गए। ट्रेन नागपुर की ओर जा रही थी। नवीन को हिरासत में लेने के बाद पुलिस की एक टीम नागपुर पहुंची और ट्रेन में ही शेख इमरोज और दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। चारों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 87 मोबाइल, कैश 20 हजार सहित चोरी में इस्तेमाल दो एक्टिवा वाहन को भी जब्त किया। आरोपी शेख इमरोज थाना पंडरी और कोतवाली से पूर्व में नकबजनी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था। इसके बाद भी चोरी करने लगा।

Updated on:
25 Jul 2025 10:28 am
Published on:
25 Jul 2025 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर