
chhattisgarh breaking news
रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान समाप्त होने के दो दिन बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य चुनाव आयोग पर भी अनदेखी का आरोप लगाया। भूपेश ने राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में चुनाव के दौरान कहा कि मैं यह स्पष्ट नहीं कह सकता लेकिन जो खबरें अलग-अलग जगह से आ रही हैं, उससे यह लगता है कि ईवीएम को लेकर गड़बड़ी के साजिश की आशंका है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ हैकरों के भी छत्तीसगढ़ आने की खबरें आ रही हैं।
वहीं कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रत्याशियों पर अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं को पैसे और शराब बांटने का आरोप लगाया। शर्मा ने भाजपा पर चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के पास सभी गड़बड़ियों का लेखा-जोखा है, लेकिन इसके बावजूद आयोग की ओर से कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने आयोग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि आंखें बंद कर लेने कार्रवाई नहीं होती, इन मामलों पर सशक्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं भाजपा ने चुनाव में पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार कर करने का प्रयास किया, लेकिन मतदाताओं पर इसका जरा सा भी असर नहीं हुआ।
आपकों बतादें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुए। पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए, वहीं दूसरे चरण में 72 पर मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। जबकि 11 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।
Updated on:
22 Nov 2018 05:08 pm
Published on:
22 Nov 2018 04:12 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
