
2 सितंबर को रायपुर आ रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, युवा सम्मेलन में होंगे शामिल, तैयारी में जुटी कांग्रेस
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक हैं। ऐसे में अब प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। एक के बाद एक बड़े नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । इसी कड़ी में कांग्रेस संसद राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आएंगे।
जानकारी के मुताबिक वे यहां युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके द्वारा वे युवाओं में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस युवा मतदाता को साधने का पूरा प्रयास कर रही है।
ये इसी रणनीति का हिस्सा है। बता दें कि राज्य में 48 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है।
युवा मतदाता डाल सकते हैं बड़ा असर
युवाओं के वोट का चुनाव में बड़ा असर रहता है। इसलिए है राजनैतिक दल इनको रिसझाने का प्रयास करते है। ऐसा इस बार भी देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी युथ वोट पर पकड़ बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है। दोनों पार्टियां अपने -अपने दावे कर रहीं हैं।
कांग्रेस कह रही है कि उसने युवाओं से हर वादा पूरा किया है। जैसे बेरोजगारी भत्ते के लिए 4 महीनों में लगभग 112 करोड़ रुपए की राशि जारी करना। वहीं बीजेपी कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है। बीजेपी का कहना है कि पीएससी भर्ती में गड़बड़ी जैसे कई वाक्य युवाओं के अहित में हुए हैं।
Published on:
29 Aug 2023 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
