छत्तीसगढ़ की रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान इंडिगो प्लेन वहीं रोक दिया गया। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी हुई। दरअसल, पीएम नरेन्द्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को महंगा पड़ गया। उनके विवादित बयान के बाद भाजपाइयों ने वाराणसी सहित कई जगह उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर डीसीपी लेवल के अधिकारी ने पवन खेड़ा के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उन्हें प्लेन से उतरवाया। बताया गया कि दिल्ली और असम में उनके खिलाफ एफआईआर है। इस मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। इधर रायपुर में महाधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। तस्वीर महाधिवेशन में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं के लिए लजीज व्यंजन परोसने की तैयारी की।