
टीएस सिंह देव की विधायक बहन ने जड़ा थप्पड़, लेडी कांस्टेबल ने दिया पलटकर जवाब, मारा चांटा
रायपुर . कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शुक्रवार के हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कांग्रेस विधायक आशा कुमारी एक महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं महिला कांस्टेबल ने भी तुरंत पलटकर आशा कुमारी के थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से दिया। दोनों एक-दूसरे को दो-तीन बार थप्पड़ जड़े।
विधायक आशा कुमारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लेडी कांस्टेबल ने पहले मुझसे बदसलूकी की। जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कांग्रेस भवन के बाहर तैनात कांस्टेबल ने एआईसीसी की सचिव और डलहौजी की विधायक आशा कुमारी को रोकने की कोशिश की, इस पर विधायक गुस्सा हो गईं और कथित तौर पर उन्होंने कांस्टेबल को एक थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में कॉन्स्टेबल ने भी विधायक को थप्पड़ मारा।
विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री धनी राम शांडिल सहित अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। एक अन्य विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी आशा कुमारी के साथ थे। बतादें कि विधायक आशा कुमारी छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव की बहन हैं। इस घटना पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है।
राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा करने के लिए हिमाचल प्रदेश के दिनभर के दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान नौ नवंबर को हुए थे। बीते 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों में राज्य की 68 सीटों में से कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं जबकि भाजपा ने 44 सीटें जीतकर पांच साल बाद प्रदेश की सत्ता में वापसी की।
Updated on:
30 Dec 2017 11:09 am
Published on:
29 Dec 2017 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
