22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक गहलोत रायपुर पहुंचे, CM भूपेश बघेल ने किया स्वागत

Congress National Convention: 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन नया रायपुर के मेला स्थल में होने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
.

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक गहलोत रायपुर पहुंचे, CM भूपेश बघेल ने किया स्वागत

Congress National Convention: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के लिए नेताओं का आना शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता आज रायपुर पहुंच गए है। एयरपोर्ट मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी नेताओं का आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंच जाएंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को पहुंचेंगी।

एयरपोर्ट पर पत्रकारों के चर्चा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं को केंद्र सरकार परेशान कर रही। आज हमारी पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया। ऐसा लोकतंत्र में नहीं चलता है। हमें संसद में नहीं बोलने दिया जाता, बोलने की स्वतंत्रता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा। ऐसी कार्रवाई की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। खड़गे ने आगे कहा कि इनके नेतृत्व में संविधान और देश सुरक्षित नहीं है। जब हमारा यहां अधिवेशन हो रहा है तो कभी ED के छापे, कभी इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे हैं। ये हमारे अधिवेशन को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि बुधवार को केरल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के वरिष्ठ नेता रायपुर पहुंचे। कुछ ट्रेन से तो कुछ नेता नियमित विमान से रायपुर आए। सभी को तय स्थानों पर ठहराया गया है।