
जोगी ने जिस मैदान में की थी कांग्रेस से अलग होने की घोषणा उसी मैदान में होगी राहुल की सभा
रायपुर . पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 6 जून 2016 को बिलासपुर जिले में कोटमी के जिस मैदान से कांग्रेस छोडक़र अलग पार्टी बनाने की घोषणा की थी, 17 मई को उसी मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जनअधिकार सभा को संबोधित कर सकते हैं। पेण्ड्रा में प्रस्तावित सभा में मैदान को लेकर आई दिक्कत के बाद कांग्रेस इस रणनीति से भाजपा और अजीत जोगी दोनों को एक साथ चुनौती देने की कोशिश करेगी।
[typography_font:14pt;" >कांग्रेस चुनाव अभियान संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल उईके और पीसीसी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव कोटमी का वह मैदान देख आए हैं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा, मैदान का अंतिम रूप से चयन नहीं हुआ है, लेकिन मैदान देखने गए नेताओं की रिपोर्ट के बाद एक-दो दिन में उसे तय कर लिया जाएगा। पूरी तरह आदिवासियों और वन अधिकार पर केंद्रित इस सभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और एकता परिषद भी साझेदार होगी। भूपेश बघेल ने बताया, गोंगपा के अध्यक्ष दादा हीरासिंह मरकाम और एकता परिषद के राजगोपाल से इस संबंध में बात हुई है। उनके अलावा पेसा और वन अधिकार कानून पर काम कर रहे तमाम गैरसरकारी संगठनों को भी सभा में बुलाया जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष 17 मई की सुबह नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। नेताओं से मुलाकात के बाद राहुल रायपुर के इनडोर स्टेडियम पहुंचकर पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, ओडिसा और झारखंड के प्रतिनिधि भी रहेंगे। उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सीतापुर जाकर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे पेण्ड्रा-कोटमी की जनअधिकार सभा में पहुंचेंगे। 17 मई की रात वे बिलासपुर में बिताएंगे। 18 मई की सुबह बिलासपुर संभाग की 24 विधानसभाओं के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। वहां से वे दुर्ग आएंगे। दोपहर में वैसा ही कार्यक्रम होगा।
Published on:
10 May 2018 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
