
85th Congress Convention 2023: कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आयोजित इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए देशभर से कांग्रेस नेता राज्य की राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता कल ही पहुंचे हैं,जबकि अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर 2 बजे के पश्चात रायपुर पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्टीयरिंग कमेटी की बैठक को जा रही है।
सुबह 10 बजे शुरू होने वाली स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतियों पर चर्चा की जानकारी है । जिसके बाद शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक में 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। क्योंकि राहुल गाँधी दोपहर तक पहुंचेंगे, इसलिए माना जा रहा है कि वह स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लें पाएंगे, जबकि प्रियंका गांधी शनिवार को रायपुर आएंगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि इस अधिवेशन में कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति विस्तार से चर्चा होगी और आगामी विधानसभा चुनाव के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव का रोड मेप तैयार किया जायेगा। राहुल गांधी समेत देशभर से 62 और दिग्गज कांग्रेस नेता शुक्रवार को रायपुर आएंगे। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस के बाकि राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, कई विधायक और प्रदेश की सरकारों में कैबिनेट मंत्री शामिल हैं।
Updated on:
24 Feb 2023 11:54 am
Published on:
24 Feb 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
