
छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कई बच्चों को कोरोना, 24 घंटे में जानिए कहां मिले कितने केस
रायपुर. Corona Cases in Children: छत्तीसगढ़ में स्कूल अनलॉक (School Unlock in Chhattisgarh) होते ही बच्चों में कोरोना संक्रमण का अटैक शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरबा में 7 और बलरामपुर में एक बच्चा पॉजिटिव मिला है। एक ही इलाके में एक साथ इतने बच्चों के संक्रमित होने से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई।
हालांकि प्रदेश में विगत 2 दिनों बाद कोरोना की बढ़ती रफ्तार से राहत मिली है। मंगलवार को 142 नए केस मिले हैं, जिसमें सर्वाधिक 21 बस्तर जिले के हैं। जांजगीर-चांपा में 17 तथा बीजापुर में 15 मरीज मिले हैं, जबकि अन्य जिलों में 10 से कम केस आए हैं। रायपुर जिले में 8 केस मिले हैं।
प्रदेश में 24 घंटे में 177 डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 2 की मौत हुई है। 40555 सैंपल जांच हुई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत है, जो सोमवार को 0.6 पहुंच गई थी। सोमवार को प्रदेश में 236 तथा रविवार को 214 केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। तीसरी लहर की आशंका जताई जाने लगी थी।
प्रदेश में अब तक
संक्रमण- 1002600
डिस्चार्ज- 987189
एक्टिव- 1881
मौत- 13530
Published on:
04 Aug 2021 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
