
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंची कोरोना की दूसरी लहर, संक्रमण दर दोगुना
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण (Coromavirus in Raipur) ने फिर से पैर पसारने लगा है। संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विगत दस दिनों में रायपुर जिले में 1374 नए मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें ज्यादा शहरी क्षेत्र के हैं। राजधानी का अमलीडीह और समता कॉलोनी कोरोना वायरस के नए हॉटस्पॉट (Corona Hotspot in Raipur) बन गए हैं। यहां पर 10 दिनों में सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है।
शहर के 33 क्षेत्र रेड जोन में हैं यानि यहां पर संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है। स्वास्थ्य विभाग ने 6 मार्च से 15 मार्च तक का शहरी क्षेत्रों में मिलने संक्रमित मरीजों की एक रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट में 33 एरिया रेड तथा 18 येलो जोन में हैं। अमलीडीह व राजेंद्रनगर में सबसे ज्यादा 69 नए मरीजों की पहचान की गई है।
वहीं, समता कॉलोनी, रामकुंड, डंगनिया, डीडीनगर, पचपेड़ी नाका और अवंति विहार में 50-50 नए मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 3600 सैंपल जांच के लक्ष्य को बढ़ाकर 4200 कर दिया गया है। कुछ लोग अभी भी जांच कराने से कतरा रहे हैं, जो संक्रमण के प्रसार का कारण बन रहा है।
21 से 30 वर्ष के ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिनों में 21 से 30 वर्ष के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं। इनकी संख्या 299 है। वहीं, 31 से 40 वर्ष वाले 285 तथा 41 से 50 वर्ष वाले 216 हैं। शून्य से दस वर्ष वालों 53 हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि किसी ना किसी काम से सबसे ज्यादा घर से बाहर 21 से 30 तथा 31 से 40 वर्ष वाले निकलते हैं।
59 फीसदी पुरुष तो 41 फीसदी महिला संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में विगत दस दिनों में जितने नए मरीजों की पहचान हुई हैं उसमें 59 फीसदी पुरुष तथा 41 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे आसान उपाय यह है कि सर्दी, खांसी, बुखार आदि कोई भी लक्षण दिखें तो तत्काल जांच कराएं और चिकित्सक की सलाह से ही कोई भी दवाई लें।
रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कहा, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संक्रमण रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है।
शहर में रेड जोन वाले एरिया (10 दिनों में मिले मरीज)
अमलीडी, न्यू राजेंद्रनगर (69), समता कॉलोनी, रामकुंड (50), डंगनिया व डीडीनगर (50), पंचपेड़ी नाका (50), अवंति बिहार(45), खमारडीह(40), मोवा (39), टाटीबंध (39), कटोरा तालाब (37), राजेंद्र नगर (36), हीरापुर (34), रायपुरा (33), शंकर नगर व न्यू शांतिनगर (30), कबीर नगर एवं मारूति लाइफ स्टाइल (29), सड्डू दलदलसिवनी (28), शैलेंद्रनगर-टैंगोरनगर (27), तेलीबांधा (27), कोटा (25), गुढियारी (24), चंगोराभाठा (23), फाफाडीह (21), सुंदरनगर (19), सदर बाजार (18), प्रोफेसर कॉलोनी (16), देवेंद्र नगर (16), बोरियाखुर्द (12), बैरनबाजार (12), जनता कॉलोनी (12), आमापारा (11), खमतराई-श्रीनगर (11), कुशालपुर-लाखेनगर (11), लोधीपारा पंडरी (10), मठपुरैना (10)।
येलो जोन
कचना (9), टिकरापारा (8), एम्स एंड आमानाका (8), सीजी नगर (7), नगर निगम कॉलोनी (7), गोकुल नगर (7), कांशीरामनगर (7), भटगांव (6), श्याम नगर (6), भनपुरी (6), संतोषी नगर (6), गांधी चौक (6), गीता नगर (6), मेकहारा के पास (5), आमासिवनी (5), राजातालाब (5), पुरानी बस्ती (5), बारियाकला (5)।
Published on:
17 Mar 2021 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
