
छत्तीसगढ़ : दो महीने बाद मौत का आंकड़ा 32 पर, आज 2,163 नए कोरोना पॉजिटिव
रायपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना (Corona Update in CG) संक्रमितों की संख्या में 300 से अधिक की वृद्धि हो रही है। 24 घंटे में 2419 मरीज रिपोर्ट हुए, जिनमें सर्वाधिक 913 मरीज दुर्ग जिले में मिले। दुर्ग अब कोरोना हॉट स्पॉट सिटी बन गई है। देश के उन शहरों में दुर्ग टॉप 5 में हैं, जहां संक्रमण सबसे ज्यादा है। उधर, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 13318 जा पहुंचा, जो 27 दिसंबर 2020 के बाद सर्वाधिक है।
Corona Update in CG: स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में जिस रफ्तार से मरीज बढ़ रहे हैं, उस रफ्तार से स्वस्थ नहीं हो रहे। यही वजह है कि कोविड19 हॉस्पिटलों में लोड बढ़ता चला जा रहा है। दुर्ग और रायपुर के साथ ही राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर में 100 से अधिक मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। उधर, बीते 24 घंटे में राज्य में 14 जानें गईं, जिनमें सर्वाधिक 4 दुर्ग और 3 मौतें रायपुर में हुईं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था संक्रमण दर 5 प्रतिशत यानी खतरा
Corona Update in CG: प्रदेश में गुरुवार को 38,610 सैंपल की जांच में 2419 मरीज मिले। यानी संक्रमण दर 6.3 जा पहुंची है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) ने कहा था कि संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ऊपर जाना यानी खतरा। इसलिए यह माना जाए कि संक्रमण दर खतरे के नीचे को पार कर गई है। यही वजह है कि विभाग ने निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत आक्सीजनयुक्त बेड आरक्षित रखने के आदेश जारी कर दिए हैं, तो वहीं कोविड19 केयर सेंटर खोले जाने की भी तैयारी है।
कुल संक्रमित- 332113
एक्टिव- 13318
डिस्चार्ज- 314769
मौतें- 4026
टेस्ट- 38,610
Published on:
26 Mar 2021 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
