scriptकांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की पत्नी और भाजपा नेता पवन साय कोरोना संक्रमित | Coronavirus cases in CG: Motilal Vora's wife, BJP leader test positive | Patrika News
रायपुर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की पत्नी और भाजपा नेता पवन साय कोरोना संक्रमित

– प्रदेश (Coronavirus cases in CG) में 26,777 एक्टिव मरीज, रायपुर में 9,491- रिकवरी रेट 78.8 पहुंचा, डेथ रेट 0.86 प्रतिशत पर- प्रदेश में 26,777 एक्टिव मरीज, रायपुर में 9,491

रायपुरOct 08, 2020 / 09:44 am

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus cases in CG) में बुधवार को 2,846 मरीजों में वायरस की पहचान हुई, जबकि 2,677 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब कुल संक्रमित मरीजों और स्वस्थ हुए मरीजों के बीच एक्टिव मरीज का करीब 27 हजार का अंतर है।
छत्तीसगढ़ में एक लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, जानिए किस जिले में कितने मरीज हुए स्वस्थ

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे। वे 3 अक्टूबर से दिल्ली एम्स में भर्ती। अब उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय भी संक्रमित पाए गए हैं।
बीते 24 घंटे में 14 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया, जिनमें रायपुर संभाग के 3, दुर्ग संभाग में 9 और दो मरीज अन्य राज्य के थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हुई। अब तक 1,134 मरीज की जान जा चुकी है।
मरवाही उपचुनाव: निर्वाचन आयोग की अच्छी पहल, COVID-19 मरीज भी कर सकेंगे मतदान

उधर, सितंबर में प्रदेश समेत सबसे ज्यादा मरीज रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, रायगढ़, बस्तर में बढ़े। मगर, अक्टूबर की शुरुआत से मरीज रायपुर में एक भी बार 400 से अधिक मरीज रिपोर्ट नहीं हुए। अब रायपुर में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 9,491 है। प्रदेश में 26,777 एक्टिव मरीज हैं।

प्रदेश में अब तक
1,31,739- कुल संक्रमित
26,777- एक्टिव
1,03,828- डिस्चार्ज
1,134- मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो