5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानलेवा वायरस : कोरोना से 24 घंटे में 88 मौतें, कुल 14912 संक्रमित मिले

- प्रदेश में कुल 138 मौतें, जिनमें 50 को-मॉर्बिडिटी मरीज .

less than 1 minute read
Google source verification
corona_update.jpg

Corona Guideline

रायपुर । प्रदेश में कोरोना डेडली वायरस बन चुका है। बीते 24 घंटे में 138 मौतें हुईं, जिनमें से 88 मौतों की वजह सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस था। इन्हें पूर्व में कोई बीमारी नहीं थी। ये संक्रमित हुए, गंभीर स्थिति में पहुंचे और जिंदगी की जंग हार गए। यह वायरस हंसते-खेलते लोगों को कुछ ही दिनों में मौत के घाट उतार दे रहा है। अब मरने वालों में बुजुर्ग नहीं, बल्कि युवा और बच्चे भी शामिल हैं।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की डेली रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 14912 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें एक बार फिर सर्वाधिक 3813 मरीज रायपुर में रिपोर्ट हुए। दुर्ग में 1995 और राजनांदगांव में 1069 मरीज मिले। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले पूरी तरह से संक्रमण की चपेट में हैं। इस संक्रमण की वजह से रिकवरी रेट घटकर 72 प्रतिशत जा पहुंचा है। संक्रमण दर 28 प्रतिशत के करीब लगातार बनी हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 24 हजार 303 जा पहुंची है।

Read More : लॉकडाउन के कारण लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इनको मिलेगी छूट

सबसे ज्यादा 61 मौतें रायपुर में
राजधानी रायपुर में मौतों के आंकड़े कम नहीं हो रहे। रोजाना 50 से अधिक जानें जा रही हैं। शुक्रवार को 61 और लोगों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। अब तक 1492 लोग जान गंवा चुके हैं। रायपुर के बाद सर्वाधिक मौतें दुर्ग जिले में रिपोर्ट हो रही हैं।

कुल संक्रमित- 501500
एक्टिव- 121769
डिस्चार्ज- 374289
मौतें- 5442
टेस्ट- 53,454

रायपुर- 3813- 106319
छत्तीसगढ़- 14912- 50150

Read More : कोरोना काल में दिल को झकझोर कर देने वाली कहानी - कहीं कोविड सेंटर से महिला गायब तो किसी ने मामूली दवाई के दिए लाखों रुपए


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग