
रायपुर में निगम ने लगाया सोशल डिस्टेंसिंग ब्लॉक, दुकानों में निश्चित दूरी पर खड़े होकर ग्राहक लेंगे सामान
रायपुर. नगर निगम की ओर से आम लोगों में दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । नगर निगम ने एटीएम, बैंक, पोस्ट ऑफि स, गैस एजेंसी, सुलभ शौचालय, मेडिकल स्टोर, राशन, सब्जी, दूध दुकान समेत रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी अति आवश्यक जगहों पर सोशल डिस्टेंस ब्लॉक बनाया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अति आवश्यक है कि लोग आपस में संपर्क में आने से बचें। कोई भी व्यक्ति एक दूसरे से बातचीत करते और सामान के आदान-प्रदान के समय एक मीटर की दूरी बनाकर रखे। निगम ने ग्राहकों के साथ सभी दुकानदारों को समझाइश दी गई है कि वे सामग्री लेने के लिए आने वाले ग्राहकों को डिस्टेंसिंग प्वाइंट में ही खड़े होकर सामग्री की मांगने के लिए कहें। सभी ग्राहकों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
कुछ दुकानों में दिखी डिस्टेंसिंग की पहल
सोशल डिस्टेसिंग तय करने में कुछ दुकानदारोंने अच्छी पहल की है। घड़ी चौक स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर में कोरोना के रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए काउंटर से एक मीटर की दूरी पर कुर्सियों से सर्कल बनाए हुए है। कोई भी ग्राहक दुकान के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। सभी ग्राहकों को सर्कल के बाहर खड़ा कर दवाइयां प्रदान की जा रही हैं। नगर निगम की अन्य अति आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहीं दुकानों से अपील है कि वे भी अपनी दुकानों में कुछ ऐसी व्यवस्थाएं बनाकर रखें, जिससे ग्राहक दुकान के अंदर प्रवेश न कर सकें और ग्राहकों को बाहर से ही सामग्री प्रदान कर वापस लौटा दिया जाए।
Published on:
25 Mar 2020 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
