12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लांगहॉल मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं होने से फाटक पर टला बड़ा हादसा

सुबह के समय मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई थी, वहीं सुबह करीब 11 बजे कोतरारोड समपार फाटक से ट्रेन गुजरने के बाद गेटमैन द्वारा फाटक को खोला गया, लेकिन एक फाटक खुला और दूसरा जाम हो गया। जिससे दर्जनों छोटे-बडे़ वाहन पटरी पर खड़ी हो गई। हालांकि इस दौरान गनिमत थी कि कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं गेट फंसने से लाईन में खड़े वाहन चालकों में भय का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि गेटमैन द्वारा गेट खोले जाने के बाद लाईन क्लीयर हो सका।

2 min read
Google source verification
tr.jpg

रायगढ़. बिलासपुर की ओर से आ रही लांगहाल मालगाड़ी रायगढ़ स्टेशन पहुंचने से पहले ही उसकी कपलिंग टूट गई, जिससे एक मालगाड़ी पीछे छूट गई और एक मालगाड़ी इंजन के साथ स्टेशन के नजदीक आई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दूसरी इंजन से उक्त मालगाड़ी को खिंचकर लाया गया। हालांकि ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तरह बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, जंगल में मिला अधजला शव, आरोपी फरार

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भिलाई से ट्रेन नंबर एनपीजेपीबी और ट्रेन नंबर एमवाईसीसी को लांगहाल बनाकर रायगढ़ की तरफ रवाना किया गया था। इस दौरान सुबह करीब 7.35 बजे लांगहाल मालगाड़ी जिंदल कंपनी के नजदीक पहुंची थी तो ट्रेन नंबर एनपीजेपीबी का कपलिंग टूट गया, जिससे उक्त ट्रेन कुछ दूर तक ढूलने के बाद रूक गई, वहीं इंजन ट्रेन नंबर एमवाईसीसी को लेकर फाटक पार करते हुए रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : मौसम में उतार-चढ़ाव: ठंडी हवाओं के रुकने से बढ़ा तापमान, पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम

इस दौरान उक्त मालगाड़ी के गार्ड द्वारा इसकी सूचना दी गई, जिससे इंजन को तत्काल रोकते गया। वहीं विभागीय सूत्रों का कहना है कि स्टेशन नजदीक होने के कारण इंजन की रफ्तार बहुत कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही दूसरे इंजन से उक्त मालगाड़ी को खिंचकर लाया गया और रायगढ़ में कपलिंग को सुधार कर आगे के लिए रवाना किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि रायगढ़ की तरफ लाइन ढाल होने से वैसे भी इंजन ढूलकने लगती है, ऐसे में अगर इंजन ढूलकती तो रेलवे फाटक में बड़ा हादसा हो सकता था।

समपार फाटक हुआ जाम
गौरतलब हो कि सुबह के समय मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई थी, वहीं सुबह करीब 11 बजे कोतरारोड समपार फाटक से ट्रेन गुजरने के बाद गेटमैन द्वारा फाटक को खोला गया, लेकिन एक फाटक खुला और दूसरा जाम हो गया। जिससे दर्जनों छोटे-बडे़ वाहन पटरी पर खड़ी हो गई। हालांकि इस दौरान गनिमत थी कि कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं गेट फंसने से लाईन में खड़े वाहन चालकों में भय का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि गेटमैन द्वारा गेट खोले जाने के बाद लाईन क्लीयर हो सका।