
कोरोनाकाल में 21 जून को होने वाले हैं ये चार विशेष घटनाक्रम
.योग एट होम एंड योग विद फैमिली 21 जून को
साल का सबसे लम्बा दिन (longest day of the year) 21 जून को होगा। सूर्य पृथ्वी के उत्तरी गोलाद्र्ध के लम्बवत होता है। इससे सूर्य की किरणें भारत के मध्य से होकर गुजरने वाली कर्क रेखा पर सीधी पड़ती हैं। इससे सूर्य किरणें इस दिन ज्यादा समय तक धरती पर रहती हैं। इस कारण साल का ये दिन सबसे बड़ा दिन होता है।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt]छत्तीसगढ़ सरकार इस माह मुफ्त देगी एक किलो अरहर दाल
एक दुर्लभ खगोलीय घटना के रूप में रविवार 21 जून को वलयाकार सूर्य ग्रहण (surya grahan) लगने जा रहा है। इसे लोकप्रिय रूप से रिंग ऑफ फायर (ring of fire) भी कहा जाता है। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में आंशिक सूर्य ग्रहण ही दिखेगा।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt]सामान्य परिवारों को भी अब सस्ती दर पर नमक देगी सरकार
कोविड-19 (covid-19) महामारी के कारण इस वर्ष विश्व योग दिवस (international yoga day) डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम योग एट होम एंड योग विद फैमिली (yoga at home and yoga with family) रखी गई है। 21 जून की सुबह 7 बजे आमलोग अपने घरों से डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस समारोह में पूरे विश्व के साथ शामिल हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें..[typography_font:14pt].कबीर बादल प्रेम का, हम पर बरसा आई
पिताओं को सम्मान देने के लिए बीसवीं शताब्दी में फादर्स डे (fathers day) मनाने की शुरुआत हुई। फादर्स डे विश्व में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है। विश्व के अधिकतर देश जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाते हैं। इस वर्ष 21 जून (21 june) को फादर्स डे मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >रायपुर.कोरोना वायरस संक्रमण काल में 21 जून 2020 बेहद ही खास संयोग बन रहा है। इस दिन चार विशेष घटनाक्रम होने वाले हैं। इन्हें लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें..धान की रोपा पद्धति के लिए नर्सरी डालें किसान
Published on:
20 Jun 2020 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
