
रायपुर.मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll) को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच कोरोना काल में वायरस संक्रमित मरीज भी अपने वोट का इस्तेमाल कर पाएंगे इसके लिए निर्वाचन आयोग ने एक अच्छी पहल की है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह द्वारा आज कलेक्टोरेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में कोविड मरीजों के लिए पोस्टल बैलेट से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा उपलब्ध कराई गई। इस प्रक्रिया में होम आइसोलेशन एवं कोविड-19 (COVID-19) हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को पोस्टल बैलेट का आवेदन फार्म 12डी में उपलब्ध कराकर पोस्टल बैलेट जारी किया जाएगा।
यह सुविधा 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को भी दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने कोरोना से बचाव को ध्यान मे रखते हुए सारे कार्य बहुत ही सावधानी से करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, मास्टर ट्रेनर वर्मा, कोविड-19 के लिए नियुक्त नोडल डॉ अभिमन्यु सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
07 Oct 2020 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
