scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 383 नए मामले | COVID-19 Update : 383 new cases of corona virus in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 383 नए मामले

अब तक 2 लाख 94 हजार 355 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
कोविड-19 से साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग गंवा चुके हैं जान
छत्तीसगढ़ में 5932 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का चल रहा इलाज

रायपुरJan 20, 2021 / 01:12 am

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 383 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 383 नए मामले

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 383 नए मामले आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2 लाख 94 हजार 355 हो गई है। मंगलवार को 59 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

कोरोना वायरस संक्रमित आठ और लोगों की मौत हुई है। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 3575 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 5932 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 52 व दुर्ग से 42 मामले आए। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 9 दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से 65 यात्री आए। उन्होंने बताया कि 47 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं।
रायपुर जिले में सबसे अधिक 55 हजार 290 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 754 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें…ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत,भूपेश-रमन ने दी बधाई

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 383 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो