11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Cricket News : बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी में मैच ड्रॉ, मेजबान छत्तीसगढ़ को पहली पारी में बढ़त लेने पर मिले 3 अंक

बीसीसीआई सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में मेजबान छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच खेला गया ग्रुप ए का दूसरा मुकाबला ड्रॉ हो गया।

2 min read
Google source verification
Cricket News : बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी में  मैच ड्रॉ, मेजबान छत्तीसगढ़ को पहली पारी में बढ़त लेने पर मिले 3 अंक

Cricket News : बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी में मैच ड्रॉ, मेजबान छत्तीसगढ़ को पहली पारी में बढ़त लेने पर मिले 3 अंक

महाराष्ट्र को एक अंक से करना पड़ा संतोष

रायपुर. बीसीसीआई सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में मेजबान छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच खेला गया ग्रुप ए का दूसरा मुकाबला ड्रॉ हो गया। हालांकि, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहली पारी में बढ़त लेने पर मेजबान टीम 3 अंक हासिल करने में सफल रही। वहीं, महाराष्ट्र को एक अंक से संतोष करना पड़ा। भिलाई स्थित बीएसपी मैदान में खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में संजीत देसाई के 121 रन व उत्कर्ष तिवारी के 61 रन की पारियों की बदौलत 378 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उत्कर्ष तिवारी की अगुवाई में मेजबान गेंदबाजों ने महाराष्ट्र की पहली पारी को 244 रन पर रोक कर पहली पारी में 134 रन की बढ़त हासिल कर ली। बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने आदित्य सिंह के 102 और प्रतीक यादव के 77 रन की पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 255 रन बना पारी घोषित कर दी और महाराष्ट्र के सामने जीत के लिए 389 रन का मजबूत लक्ष्य रखा।

एक विकेट से जीत से चूकी मेजबान टीम
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे महाराष्ट्र के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में भी छत्तीसगढ़ के गेंदबाज खुलकर नहीं खेलने दिया। छत्तीसगढ़ एक समय जीत के ओर बढ़ रहा था, लेकिन एएस थेंगा ने नाबाद 21 रन की पारी खेलकर मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहे। अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने 9 विकेट पर 222 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया। मेजबान टीम एक विकेट से जीत से चूक गई। सत्यम दुबे और उत्कर्ष तिवारी ने तीन-तीन विकेट झटके। गगनदीप को एक सफलता मिली।

इसे भी पढें़...

रणजी क्रिकेट ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ को झारखंड के खिलाफ मिली केवल 10 रन की बढ़़त

रायपुर. बीसीसीआई रणजी क्रिकेट ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में छत्तीसगढ़ अपने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण झारखंड के खिलाफ पहली पारी में केवल 10 रन की ही बढ़त हासिल कर सकी। इससे पहले गेंदबाजों ने झारखंड की पहली पारी को 103 रन पर रोककर छत्तीसगढ़ को शानदार शुरुआत दिलाई थी। जमशेदपुर में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ अपने पहले दिन के स्कोर 8 विकेट पर 95 रन से आगे खेलना शुरू किया और मात्र 18 रन ही जोड़कर अपने शेष दो विकेट गंवाकर उसकी पहली पारी 113 रन पर सिमट गई। अवनीश सिंह धारीवाल ने सर्वाधिक 50 रन की पारी खेली। झारखंड के गेंदबाज आशीष ने 5 व विकास ने 3 विकेट झटके।

दूसरी पारी में मेजबान टीम की ठोस बल्लेबाजी

पिछडऩे के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान झारखंड ने ठोस शुरुआत की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने आर्यमान के 85 व विराट सिंह के नाबाद 59 रन की पारी की बदौलत 3 विकेट पर 258 रन बना लिए। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज रवि किरण, अजय मंडल व सुमित रुईकर को एक-एक सफलता मिली।