27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricket news: भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 12 जनवरी से, 500 रुपए से शुरू होगी कीमत, छात्रों की मिलेगी छूट

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में 21 जनवरी को होने वाले भारत- न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 12 जनवरी से शुरू होगी।

2 min read
Google source verification
cg news

Cricket news: भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 12 जनवरी से, 500 रुपए से शुरू होगी कीमत, छात्रों की मिलेगी छूट

रायपुर में 21 जनवरी को खेला जाना है सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला

रायपुर. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में 21 जनवरी को होने वाले भारत- न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 12 जनवरी से शुरू होगी। निर्धारित तिथि से क्रिकेटप्रेमी पेटीएम में अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। टिकटों की कीमत 500 रुपए से शुरू होगी। छात्रों को कीमत में कुछ छूट रहेगी। 4-5 कैटेगरी में जनरल टिकट होंगी।

मैच के दौरान सभी एंट्री गेट में मेडिकल स्टॉफ
राजधानी में पहली बार होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पदाधिकारी, कलक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें सभी ज़रूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और जि़ला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग पर सीएससीएस ने बात की। अधिकारियों ने बताया कि मैच के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टॉफ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम की फ़्लड लाइटस में भी हेलोजन बल्ब की जगह एलईडी लगा दी गई है।

पार्किंग स्थलों पर रहेगी पर्याप्त लाइट की व्यवस्था
मैच के दौरान स्टेडियम परिसर के आस-पास पार्किंग व्यवस्था के लिए ज़रूरी तैयारियों पर भी चर्चा की गई। पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त लाईट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम, स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र, अन्य जरूरी मशीन और उपकरणों की व्यवस्था, पार्किंग स्थलों के समतलीकरण, विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगो और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनबोर्ड आदि लगाने लगाने का फैसला किया गया।

70 हजार लीटर पानी प्रतिदिन खर्च किया जा रहा मैदान बनाने करने में, सेंट्रल पिच में तैयार की जा रहीं मैच के लिए

अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए स्टेडियम की आउटफील्ड और पिच तैयार करने का काम शुरू हो गया है। स्टेडियम की 10 पिचों में से सेंट्रल की 4 से 7 नंबर की सेंट्रल पिचों को मुकाबले के लिए तैयार किया जा रहा है। वहीं, कार्नर 1-3 व 8-10 नंबर की पिचों को दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए बनाई जाएंगी। स्टेडियम के ग्राउंडमैन ने बताया कि आउटफील्ड और पिच को तैयार करने में प्रतिदिन लगभग 60-70 हजार लीटर पानी लगता है। पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा के दिशा-निर्देश पर 15-20 लोग मैदान को तैयार करने में जुटे हुए हैं।

सोमवार से शुरू होगा मेंटेनेंस का काम
रायपुर में होने वाले डे-नाइट मैच के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मेंटेनेंस का काम सोमवार से शुरू हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अनुविभागीय अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने स्टेडियम के मेेंटेनेंस कामों का अवलोकन कर लिया है। अंदर ज्यादा काम नहीं है, सोमवार से साफ-सफाई समेत नल, पाइपलाइन और बल्ब आदि बदलने का काम शुरू हो जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेटिंग के लिए गड्ढों की खुदाई शुरू हो गई है। सुरक्षा अधिकारियों से मैप मिलने के बाद बैरीकेटिंग लगना शुरू हो जाएगा। सभी काम 10-12 दिन में पूरे कर लिए जाएगा।


जनरल गैलरी में 8000 लगेंगी नई कुर्सियां
स्टेडियम की जनरल गैलरी में टूटी कुर्सियों के बदलने का काम भी मंगलवार से शुरू हो जाएगा। 8000 कुर्सियां का टेंडर फाइनल हुआ है। 1.60 करेाड़ रुपए की कीमत से कुर्सियां दिल्ली से आ रही हैं। सोमवार को पहली खेप कुर्सियों की पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार से कुर्सियां लगाना शुरू कर दिया जाएगा। प्रतिदिन लगभग 1000 कुर्सियां लगाई जाएंगी। 8000 कुर्सियोंं का दिल्ली से रायपुर पहुंचने में भी 5 दिन लगेंगे।