29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से अफेयर के शक में किसी और के बॉयफ्रेंड का कर दिया मर्डर, जब खुला राज तो…

पत्नी के अफेयर के शक में युवक की कर दी हत्या

3 min read
Google source verification
crime news

सीआरपीएफ जवानों की हवा में उछलकर पलटी गाड़ी, डीएसपी समेत तीन घायल

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बाद एक साथ तीन लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई है। एक पति को अपनी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ हंस-हंसकर बातें करना पसंद नहीं था उसे शक था की उसकी पत्नी का युवक के साथ अवैध संबंध है। एक दिन रात में युवक मोबाइल पर हंस-हंसकर बात कर रहा था उसे लगा की उसकी पत्नी के साथ बात कर रहा था। जिसके बाद उसके पति ने युवक पर डंडे से हमला कर दिया और तब तक पीटता रहा जब तक उसकी सांसे नहीं थम गई। इसी बीच सारी वारदात को युवक की गर्लफ्रेंड बेबस होकर फोन पर सुनती रही। माजरा यह था की पति ने पत्नी का आशिक़ समझ जिसकी हत्या की वह किसी और से बातें कर रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी को पता चला की उसने शक के आधार पर युवक की हत्या कर दी तो मौका पते ही वहां से फरार हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की घटना के बाद क्राइम स्क्वॉड एवं पुलिस जिस समय गांव से गायब लोगों के बारे में पूछताछ कर रही थी। तभी पता चला कि मृतक सालिक राम पिता गोर्वधन यादव (24) का पड़ोसी दुलेश यादव पिता हिरामन यादव (24) गांव में नहीं है। इसके बाद पुलिस को हिरामन की तलाश थी। टीम ने हिरामन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। हिरामन ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसे संदेह था कि मृतक सालिक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसलिए उसे मारने के लिए वह कई दिनों से ताक में था। सालिकराम 20 अगस्त की रात दुकालू दीवान के चबूतरे में सो कर मोबाइल से बात कर रहा था। तभी हिरामन अपने पास रखे बांस के डंडे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद डंडे को गांव के बाहर फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी जब्त किया। आरोपी पेशे से ड्राइवर था और शराब पीने का आदि था। घटना के दिन भी वह खूब शराब पी थी। अपराध कबूल करने के बाद जब आरोपी की पत्नी से पूछताछ की तो पता चला कि वह आए दिन चरित्र संदेह पर उससे मारपीट भी करता था।

ज्ञात हो कि सोमवार की रात मृतक सालिक राम की खून से लथपथ लाश ग्रामीणों ने दुकालू दीवान के चबूतरे पर देखी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने बागबाहरा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। शव देखने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाशी में जुट गई थी।

संतोष सिंह ने बताया कि मृतक रात में अपने प्रेमिका से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। जब आरोपी ने घटना को अंजाम दिया, उस समय मृतक का मोबाइल ऑन था। मृतक की प्रेमिका ने पूरी घटना की चर्चा सुनी। आरोपी ने मृतक को अच्छा नहीं किया कहकर उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से सालिक राम को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बना रहा था। सोमवार को जब सालिक को अकेले देखा तो घटना को अंजाम दिया। यह घटना ग्राम सुखरीडबरी की है।पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

Story Loader