
Crime News: दुकान खाली कराने की सुपारी लेने वाली महिला हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी महिला हिस्ट्रीशीटरों ने एक दुकान खाली कराने के लिए जमकर गुंडागर्दी की थी। गोलबाजार पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश में लगी है। टीआई अर्चना धुरंधर ने बताया कि दो पक्षों के बीच दुकान में कब्जे को लेकर विवाद है। कुछ युवती और महिलाओं द्वारा मारपीट करने की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।
Crime News: पुलिस के मुताबिक गोलबाजार में मनीष छुरा की दुकान है। उनका दुकान में कब्जे को लेकर हरीश गंगवानी के साथ विवाद चल रहा है। दुकान खाली कराने के लिए गुरुवार को हरीश अपने साथ हिस्ट्रीशीटर रिद्धी साहू, मोनिका सचदेवा व अन्य लोगों को लेकर पहुंचा। सभी मारपीट करके दुकान खाली कराने की कोशिश की। इसकी शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने रिद्धी, मोनिका, विनय गंगवानी सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर गंगवानी की शिकायत पर मनीष व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपी मोनिका और रिद्धी के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। गुंडागर्दी, चाकूबाजी, हत्या, तस्करी जैसे मामलों में इनका नाम आ चुका है। वर्तमान में पैसे लेकर दुकान, मकान खाली कराने का काम कर रहे हैं। आरोपी महिलाओं की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मोनिका हत्या के मामले में जमानत पर है।
हिस्ट्रीशीटर मोनिका और उसकी बहन पूजा ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर संतोष दुबे की हत्या की थी। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी और गुंडागर्दी के कई मामले दर्ज हैं। इसी तरह वृद्धि का नाम भी कई अपराधिक मामलों में आ चुका है। दलदलसिवनी डबल मर्डर में भी वृदिध् का नाम उछला था। इससे पहले मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई मामलों में नाम आ चुका है।
Updated on:
30 Nov 2024 01:55 pm
Published on:
30 Nov 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
