27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: रायपुर में महिला हिस्ट्रीशीटरों की खुलेआम गुंडागर्दी, सुपारी लेकर दुकानदार को धमकाया, केस दर्ज

Crime news: रायपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब महिलाओं की भी गुंडागर्दी खुलेआम देखने का मिल रही है। गुरुवार को मारपीट होने के बाद दूसरे दिन पुलिस ने केस दर्ज किया है..

2 min read
Google source verification
crime news cg

Crime News: दुकान खाली कराने की सुपारी लेने वाली महिला हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी महिला हिस्ट्रीशीटरों ने एक दुकान खाली कराने के लिए जमकर गुंडागर्दी की थी। गोलबाजार पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश में लगी है। टीआई अर्चना धुरंधर ने बताया कि दो पक्षों के बीच दुकान में कब्जे को लेकर विवाद है। कुछ युवती और महिलाओं द्वारा मारपीट करने की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।

Crime News: यह है पूरा मामला

Crime News: पुलिस के मुताबिक गोलबाजार में मनीष छुरा की दुकान है। उनका दुकान में कब्जे को लेकर हरीश गंगवानी के साथ विवाद चल रहा है। दुकान खाली कराने के लिए गुरुवार को हरीश अपने साथ हिस्ट्रीशीटर रिद्धी साहू, मोनिका सचदेवा व अन्य लोगों को लेकर पहुंचा। सभी मारपीट करके दुकान खाली कराने की कोशिश की। इसकी शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने रिद्धी, मोनिका, विनय गंगवानी सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर गंगवानी की शिकायत पर मनीष व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: मंगलू बाबा निकला चोर… गृह शांति के नाम पर की 5 लाख की चोरी, दंपती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

खुलेआम गुंडागर्दी, गिरफ्तारी भी नहीं

आरोपी मोनिका और रिद्धी के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। गुंडागर्दी, चाकूबाजी, हत्या, तस्करी जैसे मामलों में इनका नाम आ चुका है। वर्तमान में पैसे लेकर दुकान, मकान खाली कराने का काम कर रहे हैं। आरोपी महिलाओं की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मोनिका हत्या के मामले में जमानत पर है।

हत्या, तस्करी, गुंडागर्दी जैसे मामलों में शामिल

हिस्ट्रीशीटर मोनिका और उसकी बहन पूजा ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर संतोष दुबे की हत्या की थी। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी और गुंडागर्दी के कई मामले दर्ज हैं। इसी तरह वृद्धि का नाम भी कई अपराधिक मामलों में आ चुका है। दलदलसिवनी डबल मर्डर में भी वृदिध् का नाम उछला था। इससे पहले मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई मामलों में नाम आ चुका है।