26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए बढ़ी भीड़, 5 ट्रेनों में एकस्ट्रा कोच

स्टेशन में लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल कोच का मोर्चा संभालेगा सुरक्षा अमला  

2 min read
Google source verification
क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए बढ़ी भीड़, 5 ट्रेनों में एकस्ट्रा कोच

क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए बढ़ी भीड़, 5 ट्रेनों में एकस्ट्रा कोच

रायपुर. क्रिसमस पर्व और नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने-अपने पंसदीदा स्थानों की ओर लोग जाने लगे हैं। कोई परिवार के साथ तो कोई ग्रुप में लोग रिजर्वेशन करा चुके हैं। इसे देखते हुए रायपुर जंक्शन के दोनों तरफ की गाडिय़ों में एक बार फिर यात्रियों की भीड़ बढऩे लगी है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पांच एक्सप्रेस गाडिय़ों में एकस्ट्रा कोच की सुविधा मुहैया कराया हैं। लेकिन मॉडल स्टेशन के इंटीग्रेटेड सुरक्षा के लिए लगा इकलौता स्केनर मशीन ऐसे समय में खराब हो चुकी है। उस जगह पर केवल सुरक्षा बल के एक-दो जवान ही खड़े नजर आते हैं। स्टेशन में इटीग्रेटेड सुरक्षा के तहत चाक-चौबंद व्यवस्था के मद्देनजर केवल रास्ता जाने और एक बाहर निकलने के लिए तय किया गया है। मुख्य यात्री गेट के सामने बैग स्केनर मशीन लगाई गई है, ताकि प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले यात्रियों के लगेज की जांच की जा सके। वह स्केनर मशीन दो महीने में ही खराब हो गई है। पिछले तीन-चार दिनों से न तो बैग स्केनर मशीन को सुधरवाया जा रहा है और न ही पुख्ता सुरक्षा दिखाई देती है। बाहर से जाने वाले यात्री बिना चेकिंग के ही सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर पांच तक पहुंचने लगे हैं। केवल निकासी के कई रास्तों को बंद करने में ही सख्ती बरती गई है।

त्योहार के समय दुर्ग-कानपुर ट्रेन रद्द

क्रिसमस पर्व के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के कानपुर-टूंडला सेक्शन में दोहरीकरण और लूप लाइन बनाने के लिए काम चलेगा। इस वजह से दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस 24 दिसंबर एवं 12 जनवरी को तथा कानपुर तरफ से आने वाली यह गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 दिसंबर एवं 13 जनवरी को रद्द रहेगी।

इन गाडिय़ों में अस्थाई अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन ने गाडिय़ों में में यात्रियों की भीड़ बढऩे को रखते हुए 5 गाडियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी तौर मुहैया कराने जा रहा है, जो 31 दिसंबर तक लगाया गया था, जिसे 31 मार्च तक आगे बढ़ा दिया गया है। बिलासपुर-भोपाल ट्रेन में एक सामान्य, बिलासपुर-गेवरा में 2 जनरल कोच, गेवरा रोड.-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस मे 2 सामान्य कोच, इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मे 2 जनरल कोच और गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक सामान्य चेयरकार कोच की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

जनरल कोच के यात्रियों को राहत

लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल कोच में इतनी भीड़ की यात्रियों का चढऩा मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर हावड़ा और मुंबई जैसे शहरों के बीच चलने वाली गाडिय़ां। रायपुर स्टेशन में मारामारी की स्थिति मच जाती है। इसे देखते हुए रेलवे पुख्ता व्यवस्था की है। वाणिज्य विभाग और सुरक्षा अमला गाड़ी आते ही यात्रियों को बारी-बारी से चढ़ाने के लिए मोर्चा संभाला है, इससे काफी राहत यात्री महसूस करने लगे हैं।

जल्द काम करने लगेगा बैग स्कैनर
स्टेशन के इंट्रीग्रेटेड सुरक्षा में किसी तरह की ढील नहीं दी गई है। तकनीकी खराबी के कारण कुछ दिनों से स्केनर मशीन खराब हुई है, जिसे सुधारने के लिए तकनीशियन बुलाए गए हैं। जल्द ही स्केनर काम करने लगेगा।

दिवाकर मिश्रा, निरीक्षक आरपीएफ, रायपुर पोस्ट