21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US Army के साथ दुनिया के तमाम देश आते हैं भारत इन कमांडो से ट्रेनिंग लेने, जानिए ख़ास बातें

छत्तीसगढ़ में तैनात CPRF के कोबरा कमांडो के बारे में ये खास बात हर भारतीय को जानना चाहिए

2 min read
Google source verification
cobra commando

US Army, इजराइल के साथ दुनिया के तमाम देश आते है भारत के इन कमांडो से ट्रेनिंग लेने

आलोक सिंह यादव@रायपुर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेखने में CRPF के COBRA कमांडो का सबसे बड़ा योगदान हमेशा से रहा है। नक्सली हमला जो छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक कलंग हे साबित होता रहा है उसको खत्म करने में कोबरा कमांडो ने अहम् भूमिका निभाई है। ऑपरेशन आल आउट हो या फिर नक्सली अटैक को रोकने के लिए कोई भी मिशन इस कमांडो ने हर बार अपने शौर्य का परिचय दिया। कोबरा कमांडो के बारे में ये खास बात जो हर भारतीय को जानना चाहिए।

COmmando Battalion for Resolute Action) गोरिल्ला और जंगल युद्ध में कुशल भारत के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF ) की एक विशेष इकाई है। मूल रूप से नक्सली समस्या का सामना करने के लिए स्थापित, असभ्य युद्ध में शामिल किसी भी विद्रोही समूह को संबोधित करने के लिए कोबरा तैनात किया गया है।वर्तमान में दस बटालियनों की संख्या, कोबरा को भारत की सबसे अनुभवी और सफल कानून प्रवर्तन इकाइयों में से एक के बीच स्थान दिया गया है।

[typography_font:14pt;" >2. वर्तमान में कोबरा कमांडो की कुल 154 में से 44 टीमें इस समय छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात हैं।

3. कोबरा देश में सबसे अच्छी तरह से सुसज्जित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस इकाई है, केंद्र सरकार से 13 हजार मिलियन के अनुदान के साथ स्थापित है।

4. कोबरा कमांडो की दुश्मनों से लड़ने की शैली अब विदेश तक पहुंच गई है। यही वजह है कि यह विश्व की बड़ी सेनाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिका, रूस और इजराइल की फोर्स को गोरिल्ला वार के गुर सिखा रहे हैं। हर साल या छह महीने में कोबरा यूनिट के कमांडो विदेशी फोर्स को प्रशिक्षण देने जाते हैं।

Read more: S-400 Deal: डील से जुड़ी सारी बातें, किन देशों के पास है ये टेक्नोलॉजी

5. सीआरपीएफ में भर्ती होने वाले जवानों में से ही कोबरा कमांडो को चुना जाता है। चयन के बाद कोबरा में शामिल करने के लिए जवानों को कभी चार तो कभी नौ महीने का कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है। कमांडो को कई बार विदेशी फोर्स के साथ संयुक्त प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है।

6. फिलहाल देश में कोबरा की 10 यूनिट है। एक यूनिट में करीब 1300 जवान शामिल होते हैं।

7. भारत सरकार ने उग्रवादियों एवं विद्रोहियों से निपटने और गुरिल्ला/जंगल युद्ध जैसे ऑपरेशनों में दृढ़तापूर्वक कार्रवाई के लिए (कोबरा) कमाण्डों बटालियनों की स्‍थापना के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 12/09/2008 के यू.ओ. सं0 16011/5/200-पीएफ-चार के तहत मंजूरी प्रदान की गई थी।