11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में सिपाही के लिए निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन

अगर आप सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एेसे युवाओं को यह मौका दे रही है।

2 min read
Google source verification
Bastar Battalion Recruitment 2018

CRPF Bastar Battalion Recruitment 2018

रायपुर. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बस्तरिया बटालियन में अनुसूचित जनजाति के पुरुष एवं महिला सिपाहियों के 139 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बस्तरिया बटालियन में अनुसूचित जनजाति के सिपाहियों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का भर्ती पूर्व प्रशिक्षण 16 जुलाई से शुरू हो गई है। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

ज्ञात हो कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने बस्तरिया बटालियन के लिए विज्ञापन जारी किया था। लेकिन, मात्र 743 जवानों की भर्ती किसी तरह हो सकी थी। बटालियन को पूरा करने के लिए एक बार फिर बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा जिला मुख्यालय में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें 16 से 30 जुलाई तक विशेष प्रशिक्षण देने के बाद जाएगा।

गौरतलब है कि बस्तरिया बटालियन में अनुसूचित जनजाति के पुरूष एवं महिला सिपाहियों के 139 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें सिपाही (जनरल ड्यूटी) के 103 तथा सिपाही (ट्रेड्समैन) के 36 पद शामिल हैं। सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए अंबिकापुर स्थित सीआरपीएफ के बेस कैंप में भेजा जाएगा।

उम्मीदवारों की योग्यता
बस्तरिया बटालियन में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण रखी गई है। उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त 2018 को 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई कम से कम 153 सेंटीमीटर एवं सीने की चौड़ाई पांच सेंटीमीटर फुलाव के साथ कम से कम 74.5 सेंटीमीटर होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 140.5 सेंटीमीटर ऊंचाई की पात्रता रखी गई है।

चयन प्रक्रिया
शारीरिक दक्षता परीक्षण के अंतर्गत सिपाही (जनरल ड्यूटी) के लिए पुरूषों को पांच किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में और महिलाओं को 1.6 किलोमीटर (एक मील) की दौड़ आठ मिनट 30 सेंकड में पूरी करनी होगी। सिपाही (ट्रेड्समैन) के लिए पुरूषों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 10 मिनट में एवं महिलाओं को 12 मिनट में पूरी करनी होगी। भर्ती के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के नजदीकी कैंप या बीजापुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और सुकमा के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय (परिचालन) से प्राप्त की जा सकती है।