Vinod Verma held a press conference : रायपुर। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने ईडी की कार्रवाई लेकर कई बड़े आरोप बीजेपी पर लगाए। उन्होंने कहा कि, हम अपनी शिकायत लेकर अब जनता के बीच जाएंगे। हम जानते है कि प्रदेश की जनता को हम पर विश्वास है, और हमें पूरा भरोसा है कि, जनता 2018 में भी हमें समझती थी, और अब भी समझेगी।