
cyber crime
Raipur Cyber Crime : पतंजलि योग ट्रस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा के लिए ऑनलाइन बुकिंग के चक्कर में एक बुजुर्ग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। साइबर ठग ने ट्रस्ट का कर्मचारी बनकर बुजुर्ग से एडवांस राशि जमा करा लिया। (chhattisgarh news) इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक रोहिणीपुरम निवासी 64 वर्षीय शिरीषचंद्र अग्रवाल ने पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट में प्राकृतिक चिकित्सा कार्यक्रम के लिए गूगल में सर्च किया। (cyber crime) उसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर उन्होंने कॉल किया, तो दूसरी ओर से डॉक्टर सुनील गुप्ता ने बात की। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एडवांस राशि के तौर पर 50 हजार रुपए की मांग की। बुजुर्ग ने उनके बताए बैंक खाते में एनईएफटी कर दिया। (raipur crime news) इसके बाद सुनील ने अपना नंबर बंद कर दिया।
इस पर शक होने पर बुजुर्ग ने पतंजलि के कार्यालय में फोन किया। वहां से पता चला कि ट्रस्ट की ओर से सुनील गुप्ता नाम से किसी को नियुक्त नहीं किया गया है। बुजुर्ग ने मामले की शिकायत सरस्वती नगर थाने में की। (cg crime news) पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Published on:
20 Jun 2023 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
