
डांसर सपना चौधरी ने शेयर की रोचक किस्से, बोली- पढ़ाई में नहीं थी रूचि, इकोनॉमिक्स सबसे ज्यादा बोरिंग
रायपुर. इन दिनों टिकटॉक में फनी वीडियो बनाकर डांसर सपना चौधरी बहुत सुर्खियां बटोर रही हैं। डांस में एक्सपेरिमेंट के सवाल पर सपना ने बताया कि हमारे हरियाणा में जब बारात चली जाती है तब खुरिया होता है, मैंने उसमें से कुछ स्टेप लेकर थोड़ा मोडिफाई कर एक नया फॉर्म तैयार किया, जिसे बेहतर रेस्पांस मिल आ रहा है। आपके सब फैन आप किसकी फैन के सवाल पर वे कहती हैं कि मैं संजय दत्त की फैन हूं, ईश्वर ने चाहा तो बहुत जल्द आप मुझे उनके साथ देखेंगे।
सपना से शेयर की रोचक किस्से
रोचक किस्सा शेयर करते हुए सपना ने बताया, मैं 12वीं क्लास में थी, पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी, क्लास में जाते ही नींद आने लगती थी। सबसे ज्यादा बोरिंग इकोनॉमिक्स था, जिस दिन इसका पेपर था, मैंने सोचा एग्जाम हॉल गई तो तीन घंटे बेकार जाएंगे। वहीं ई-रिक्शा था, मैंने पेमेंट कर करीब तीन घंटे तक रिक्शा चलाया फिर सेंटर के बाहर आकर खड़ी हो गई।
पहली बार राजधानी पहुंच सपना चौधरी ये बात मीडिया से कही। पहली बार सपना को स्टेज पर परफार्मेंस करते देख युवाओं का दिल जोरों से धड़का। सपना ने स्टेज पर बालीवुड से लेकर स्थानीय गीतों पर डांस किया। उनके साथ फैंस भी जमकर थिरके।
फेसबुक पर सपना ने लिखा राम-राम रायपुर वालों
सपना ने रायपुर आते ही सबसे पहले फेसबुक पर राम-राम रायपुर वालों लिखा। सपना की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही थी। मालूम हो कि इन दिनों सपना टिकटॉक पर काफी फनी वीडियो बना रही हैं। कुछेक वीडियो बहुत वायरल भी हो रहे हैं।
Updated on:
11 Mar 2019 05:08 pm
Published on:
11 Mar 2019 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
