27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनिया, प्रियंका और राहुल के साथ ये 40 नेता होंगे दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक

Dantewada Bypoll: दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
sonia.jpeg

रायपुर. Dantewada Bypoll: दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सरकार में सभी मंत्रियों के नाम शामिल हैं।

ये है कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा सदस्य राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ, एआईसीसी प्रभारी छत्तीसगढ़ पीएल पुनिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी सचिव डॉक्टर चंदन यादव, एआईसीसी सचिव डॉक्टर अरुण उरांव, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुष्मिता देव, सांसद राज बब्बर, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, एआईसीसी संचार विभाग अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भक्त चरण दास, नगमा, मोरारजी, छत्तीसगढ़ मंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ मंत्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ मंत्री छत्तीसगढ़ रविंद्र चौबे, छत्तीसगढ़ मंत्री मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ मंत्री उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ मंत्री जयसिंह अग्रवाल, छत्तीसगढ़ मंत्री अनिला भेडिय़ा, छत्तीसगढ़ मंत्री गुरु रूद्र कुमार, छत्तीसगढ़ मंत्री प्रेमसाय सिंह, छत्तीसगढ़ मंत्री अमरजीत भगत, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, लोकसभा सदस्य दीपक बैज, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम, विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक रेखचंद जैन, विधायक विक्रम मंडावी, विधायक संतराम नेताम, विधायक चंदन कश्यप, विधायक शिशुपाल शोरी, विधायक मनोज मंडावी, विधायक अनूप नाग का नाम लिस्ट में है।