
प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए ये 10 गलत सवाल, शिकायत के बाद उम्मीदवारों को मिलेगा बोनस अंक
रायपुर. बिजली कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा में (Data Entry Operator Examination) 10 सवाल गलत होने की बात सामने आई है। उम्मीदवारों ने इसकी (Competition Exam) शिकायत बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है। डाटा एंट्री आपरेटर परीक्षा में 200 सवालों का कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन पूछे गए। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद बिजली कंपनी (Electricity departmet of CG) के जिम्मेदारों ने गलत सवालों के एवज (Exam) में उम्मीदवारों को बोनस (CG Vyapam Exam) अंक देने की बात कही है
बिजली कंपनी में 600 डाटा एंट्री आपरेटरों की भर्ती निकाली है। इसके लिए 55 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था। अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या के मद्देनजर बिजली कंपनी ने 21 अगस्त से 27 अगस्त तक परीक्षा ली। 27 अगस्त को परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने गलत सवालों पर आपत्ति की तो पर्यवेक्षकों ने परीक्षा के बाद इसका निराकरण करने की बात कही।
परीक्षा के लिए रायपुर, भिलाई और बिलासपुर जिले में 10 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों में विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई थी।
- सिक्सर डेम किस नदी में बना है। (सिकासार होता है।)
- छत्तीसगढ़ साहित्य बिजली योजना कब लागू की गई। (सहज बिजली योजना होता है।)
- फागून मदाई कितने दिन का होता है। (फागुन मड़ई होता है।)
विधवा महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कौन सी पेंशन योजना लागू की है। (विकल्प में दिया गया था सोनिया गांधी महिला पेंशन योजना)
[typography_font:14pt;" >- मराठों ने छत्तीसगढ़ में उपभवन कब किया था। (उपभवन नहीं कब्जा होता है।)
विजय मिश्रा, पीआरओ, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
Published on:
29 Aug 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
