26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त की पत्नी को वाट्सऐप मैसेज भेजने से मना करने गए युवक की चाकू मारकर हत्या

Crime News : राजधानी में दोस्त की पत्नी को वाट्सऐप मैसेज करने वाले युवक को समझाने गए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

2 min read
Google source verification
दोस्त की पत्नी को वाट्सऐप मैसेज भेजने से मना करने गए युवक की चाकू मारकर हत्या

दोस्त की पत्नी को वाट्सऐप मैसेज भेजने से मना करने गए युवक की चाकू मारकर हत्या

रायपुर। Crime News : राजधानी में दोस्त की पत्नी को वाट्सऐप मैसेज करने वाले युवक को समझाने गए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय महिला का पति भी मौजूद था। मैसेज भेजने वाले युवक को समझाने के लिए दोनों साथ गए थे। हत्या करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला खमतराई इलाके का है।

यह भी पढ़ें : CG Election Breaking : चुनाव से पहले आदिवासी नेता सूरजु टेकाम गिरफ्तार, भाषण में बोले- भाजपाइयो को काट डालो...


पुलिस के मुताबिक उरकुरा निवासी लोकेश की पत्नी को मिथलेश वर्मा उर्फ बिट्टू वाट्सऐप मैसेज भेजता था। इसकी जानकारी होने पर लोकेश ने उसे ऐसी हरकत करने से मना किया था। इसके कुछ दिन बाद उसने फिर मैसेज करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी लोकेश को हो गई। गुरुवार को शाम करीब 7 बजे लोकेश अपने साथी विजय निर्मलकर के साथ घर जा रहे थे। इस दौरान उरकुरा तालाब के पास बिट्ठू और उसका दोस्त जयप्रकाश वर्मा बैठे थे। यह देखकर लोकेश और विजय उनके पास पहुंचे। मिथलेश को फिर समझाने लगे। इससे दोनों को विवाद हो गया। इसके बाद विजय भी मिथलेश को समझाने लगा। इससे नाराज होकर आरोपियों ने चाकू निकाला और विजय पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इसके बाद दोनों आरोपी भाग निकले। घटना के बाद घायल विजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार सुबह विजय की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : CG Election Breaking : चुनाव से हट जाओ वरना.. जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी को मिली धमकियां, अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी


दोनों आरोपियों को भेजा जेल

विजय की मौत के बाद खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। उनकी तलाश शुरू की। मिथलेश और जयप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।