Chhattisgarh Congress : . आगामी विधान चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का एलान कर दिया है।
रायपुर. आगामी विधान चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का एलान कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज इसके चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल जगह मिली है । प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में अहम फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत बड़े नेता इस बैठक का हिस्सा रहे।
ये नेता भी हैं शामिल
दीपक बैज की नियुक्ति के बारे में आदेश जारी करके बताया गया। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहन मरकाम, सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू समेत तमाम बड़े नेता को जगह दी गई है।
जिलाध्यक्षों को दी जाएगी टैनिंग
कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरने की रणनीति बना रही है। इसके लिए जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी डाटा एनालिटिक्स विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राहुल बल और सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा को इस कार्य के लिए प्रशिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है।