scriptधनतेरस के दिन इस शुभ मुहुर्त में करें खरीदारी वरना शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी, रखे इस समय का ध्यान… | Dhanteras 2019: Shubh Muhurat Time For shopping in Diwali offer | Patrika News

धनतेरस के दिन इस शुभ मुहुर्त में करें खरीदारी वरना शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी, रखे इस समय का ध्यान…

locationरायपुरPublished: Oct 24, 2019 09:06:06 pm

Submitted by:

CG Desk

रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल्स, सराफा और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सेक्टर गुलजार, बाजारों में बरसेगा धन

धनतेरस के दिन इस शुभ मुहुर्त में करें खरीदारी वरना शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी, रखे इस समय का ध्यान...

धनतेरस के दिन इस शुभ मुहुर्त में करें खरीदारी वरना शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी, रखे इस समय का ध्यान…

रायपुर . धनतेरस के दिन बाजार की सबसे बड़ी दिवाली साबित होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में अब तक के सबसे बड़े ऑफर और छूट की बौछार की गई है। मौसम बाजार के अनुकूल खुशनुमा बना रहेगा। मतलब खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी।

कांग्रेस सरकार पर लगा गंभीर आरोप: प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस ने हासिल की जीत – डॉ. रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में धनतरेस के दिन अलग-अलग जिलों में लगभग 2500 करोड़ रुपए के व्यवसाय होने की संभावना जताई जा रही है। कारोबारी संगठनों के मुताबिक धनतेरस के दिन रेकॉर्ड बिजनेस की संभावना के कई फैक्टर हैं, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए गए बोनस और राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान का बचा हुआ एरियर देने के एलान के साथ बाजार में बुकिंग पहले से शुरू हो गई है, जिसका उठाव धनतेरस के दिन होगा।

राजस्व विभाग ने फिर से खोली इस पटवारी की फाइल, ACB के छापे में मिले थे आय से अधिक संपत्ति और करोड़ों भूखंडों के दस्तावेज

इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर व अन्य सेक्टरों में धनतेरस के दिन बड़ी बुकिंग होने की संभावना है। साथ ही जीएसटी में राहत मिली हुई है। ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में जबरदस्त ऑफर औैर कारों की कीमतें स्थिर रहने के साथ अलग से छूट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह दिवाली बाजार के साथ ही आम ग्राहकों के लिए बेहतर साबित होगी।

राजधानी पुलिसकर्मी अपने ही विभाग से लूट रहे रुपए, अधिकारी से कर्मचारी तक इस खेल में है शामिल

धनतेरस के दिन खरीदारी का शुभ मुहुर्त

लाभ- सुबह 7.30 से 9 बजे तक
अमृत- सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
शुभ- दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक
अमृत लाभ- दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक
लाभ- रात 9 बजे से 12 बजे तक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो