
कोई कह देगा की कुपोषण दूर करने के लिए गोमांस जरुरी है, तो क्या बच्चों को बीफ खिलाएंगे-धमरजीत सिंह
रायपुर. Chhattisgarh Assembly Session: विधानसभा के मामसून सत्र की शुरआत के साथ ही जो प्रमुख मुद्दे छाये रहे वो है शराब और अंडा। आज सत्र की शुरुआत विपक्ष के हंगामे के साथ हुई। विधानसभा के शून्यकाल में विपक्ष ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल में अंडा दिए जाने के मुद्दे को उठाया।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने सदन में मिड डे मील में अंडा दिए जाने वाले मुद्दे को उठाया। विधायक धर्मजीत ने कहा कि "किसी ने कह दिया कुपोषण दूर करने अंडा आवश्यक है तो आपने लागू कर दिया। कल कोई कह देगा बीफ भी जरूरी है तो क्या बीफ (Beef) शुरू करवा दोगे।
विधायक धर्मजीत की इस बात का कांग्रेस के विधायकों ने जमकर विरोध किया। धर्मजीत ने कहा, मैं अंडा खाता हूं, लेकिन स्कूलों में अंडा देना गलत है। कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने कहा कि गरीब के घर अंडा आने से खुशी होती है। बड़े-बड़े निजी स्कूलों में बिरयानी और दुनिया भर की चीजें खा सकते हैं। तो गरीब अंडा क्यों नहीं खा सकता।
इसके अलावा विपक्ष ने सदन में प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के मौजूद नहीं रहने को लेकर भी जमकर हंगामा किया। दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य चंद्रदेव राय ने जिला बलौदाबाजार भाटापारा में उद्योगों की स्थिति को लेकर जानकारी मांगी की।
इस पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा की गैरमौजूदगी में मंत्री मोहम्मद अकबर ने जैसे ही जवाब देना शुरू किया विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
Chhattisgarh Assembly Session की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ [typography_font:14pt;" >CLICK करें।
Published on:
15 Jul 2019 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
