22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरमाया सियासी माहौल: धर्मजीत सिंह ने जमकर हल्ला बोला, कहा अब मुझ पर होगा क़ातिलाना हमला

धर्मजीत सिंह ने मीडिया के साथ प्रेसवार्ता की जिसमे धर्मजीत सिंह ने JCCJ और अमित जोगी पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने मीडिया से रूबरू पार्टी की बहुत सारी चीजों का वर्णन किया.

2 min read
Google source verification
photo_2022-09-19_14-29-14.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर से खबर सामने आ रही की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)-JCCJ के तीन में से दो विधायक भाजपा से मिलना चाहते थे. इसकी जानकारी मिलते ही पार्टी ने अपने विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.जानकारी के मुताबिक JCCJ के दो विधायक भाजपा में शामिल होने वाले है जिसके लिए तारीख 20 सितम्बर रखी गई थी. जैसे ही बात का पार्टी को पता चला पार्टी ने कार्रवाई करते हुए धर्मजीत सिंह को पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया है.

इसी मुद्दे पर आगे बात करते हुए धर्मजीत सिंह ने मीडिया के साथ प्रेसवार्ता की जिसमे धर्मजीत सिंह ने JCCJ और अमित जोगी पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने मीडिया से रूबरू पार्टी की बहुत सारी चीजों का वर्णन किया.

अमित जोगी ने मेरी पत्नी को फ़ोन कर गंदे शब्दों का किया इस्तेमाल
धर्मजीत सिंह ने कहा की जनता कांग्रेसी जे छत्तीसगढ़ ने मुझे कुछ आरोपों के साथ निष्कासित किया है जिसे ख़ारिज करता हूँ. जोगी कांग्रेस के कर्ता-धर्ता ने अपने कुकृत्य को छिपाने का काम किया है. मैंने हमेशा आदिवासियो के हित के लिए हमेशा काम किया है. मुझे निकालने मनगढ़न काम किया है और असली कारण कुछ और ही है. अगस्त में बिलासपुर में सागौन बंगले अमित जोगी ने मेरी पत्नी को फ़ोन कर गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया. अमित जोगी की जितनी उम्र है उससे ज़्यादा समय से राजनीति कर रहा हूँ. अमित शाह के कार्यक्रम में गया था इसीलिए मेरे लिए ग़ुस्सा हो कर बद तमीजी किया. इसे मै बर्दाश्त नही कर सकता.

खुद के गिरे बान में झांके
आगे धर्मजीत सिंह ने कहा की मुझ पर साँठ गाँठ का आरोप लगाने वाले खुद के गिरे बान में झांके. मै जो करता हूँ खुला काम करता हूँ. जो महिलाओं का सम्मान नही कर सकता उनके साथ रहना भी नही है. आगे कहा की मुझे निकाला उसके लिए धन्यवाद.

अब मुझ पर क़ातिलाना हमला होगा
अब तो पार्टी में गिने चुने लोग ही बचे है जिसको निकालना है निकाल दे. अमित जोगी में मर्यादा ही नही बची है जो मुख्यमंत्री की माता के देहांत के दौरान भी ग़लत बयानी की थी. जिसको जैसा संस्कार मिलता है वैसा काम करता है. अब रास्ता खुला है कही कही तो जाना पड़ेगा. आगे धर्मजीत सिंह ने कहा की. मै अजित जोगी और रेणु जोगी का बहुत सम्मान करता हूँ. अब मुझ पर क़ातिलाना हमला होगा और हत्या की साज़िश रची जाएगी.

चाहे तो मुझे भी निकाल दे
प्रमोद शर्मा ने कहा की अमित जोगी पूरा ख़त्म हो चूका है. और बहुत ही वाहयत् क़िस्म का आदमी है. अब चाहे तो मुझे भी निकाल दे. ये मेरा खुला चलैंज्ज है. वैसे भी अमित जोगी ने मुझे तो वो कई बार what's up पर निकाल चुका है.