
रायपुर। कहते है ना की इस दुनिया में हर बीमारी का इलाज संभव है लेकिन किसी के दिमाग में एक बार शक का कीड़ा घुस जाए तो उसे निकाल पाना असंभव है। कुछ ऐसा ही किस्सा आज सुनने को मिला राजधानी में जब आज बुधवार को किसी भी अन्य दिन की ही तरह एक शांत सुबह में हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ और हत्या की यह घटना भी ऐसी की जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें :राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज रायपुर पहुंचेगी मतदान सामग्री.......जाने प्रदेश की बड़ी खबर
घटना पुरानी बस्ती थाना की है जहां एक युवक ने अपने हाथों से अपनी 12 साल पुरानी प्रेम कहानी का अंत कर दिया और कारण था मन में कुलबुला रहा शक का कीड़ा। युवक ने पहले ब्लेड मारकर अपनी प्रेमिका की हत्या की और फिर खुद भी फांसी के फंदे में झूल गया। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है।
युवक का नाम कमलेश था व युवती का नाम अर्चना साहू था। दोनों बीच विगत 12 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों का विवाह नहीं हुआ था। दोनों एक ही गांव फेकारी थाना उतई के रहने वाले थे। मृतिका अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही थी। मृतक कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना जाना था। विगत कुछ समय से कमलेश को अर्चना का किसी अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था। जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान रहा करता था।
इसी शक में कमलेश ने 12-13 जुलाई की रात लगभग 3:30 बजे अर्चना के पुरानी बस्ती के किराए के मकान में अर्चना की हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या कर दी तथा उसके बाद स्वयं भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। अर्चना के पड़ोसियों ने इस घटना को देखा व अर्चना को बचाने व कमलेश को समझाने की कोशिश की परंतु कमलेश ने कमरा बंद कर अर्चना की हत्या कर स्वयं फाँसी लगा ली। दोनों के बीच इस बात पर पहले भी विवाद भी हो चुका था।
अन्य व्यक्ति से संबंधों को लेकर शक के चलते कमलेश मंगलवार की रात करीब 3.30 बजे अर्चना के मकान में पहुंच गया और विवाद करने लगा शोर सुनकर पड़ोसियों की भी नींद खुल गई। उन्होंने दोनों को समझाने का भी प्रयास किया, पर कमलेश के सिर पर खून सवार था। कमलेश ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
पड़ोसियो द्वारा तत्काल घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना पुरानी बस्ती टीम मौके पर पहुच गयी जहां मृतिका के कमरे का दरवाजा खोलने पर मृतिका व आरोपी मृतक दोनों मृत अवस्था में मिले। अर्चना पर हथौड़े और ब्लेड से वार किया गया था। वहीं कमलेश का शव चादर के सहारे फांसी से लटक रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद कमरे को सील कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
Published on:
13 Jul 2022 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
