
रायपुर। राजधानी के भाठागांव से महादेव घाट की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ा गड्ढ़ा हॅै।

सड़क पर यहां गड्ढ़े ही गड्ढ़े दिखाई देते है। कई राहगीर इस जगह अपने गाड़ी से भी उतर जाते है।

दुसरे गाड़ी का निकलने के इंतजार में दिखाई देते है। ताकि सही से गहराई का पता चल सके। कई बार कारों की लंबी कतार भी लग जाती है।

देखने की बात यह है कि यहां पर दोनों ओर से सड़क का डामरीकरण हो चुका है।

बस इसी जगह ऐसी िस्थती बनी हुई है।