8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिगंबर जैन बड़े मंदिर में 12 वें और 13 वें तीर्थंकरों का शांतिधारा अभिषेक किया

Raipur News : दिगंबर जैन बड़े मंदिर में 12 वें और 13 वें तीर्थंकरों का शांतिधारा अभिषेक कर पूजन आरती की गई।

2 min read
Google source verification
दिगंबर जैन बड़े मंदिर में 12 वें और 13 वें तीर्थंकरों का शांतिधारा अभिषेक किया

दिगंबर जैन बड़े मंदिर में 12 वें और 13 वें तीर्थंकरों का शांतिधारा अभिषेक किया

CG Raipur News : दिगंबर जैन बड़े मंदिर में 12 वें और 13 वें तीर्थंकरों का शांतिधारा अभिषेक कर पूजन आरती की गई। दोनों तीर्थंकरों के गर्भ एवं मोक्ष कल्याण दिवस के कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने सुख-शांति की कामना की। इस अवसर पर बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण के लिए नि:शुल्क शिविर आयोजित किया, जिसमें बच्चे उत्साह से शामिल हुए। शिविर का समापन 11 जून को होगा।

यह भी पढ़े : फ्रिज का कंप्रेशर फटने से फ्लैट में आग, अफरातफरी

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पचांयत ट्रस्ट मालवीय रोड में हर साल आषाढ़ कृष्ण षष्ठी, वीर निर्वाण 2549 मनाया जाता है। (Chhattisgarh News) इसी तिथि पर वासुपूज्य भगवान का गर्भ और श्री विमलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस महामहोत्सव शुक्रवार को धूमधाम सें मनाया गया। (cg raipur news) इस अवसर पर सुबह 8 बजे श्रीजी का अभिषेक शांति धारा पूजन आरती की गई। बाद में महाअर्घ्य श्रीफल निर्माण लाडू चढ़ाया गया। ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू एवं मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया कि 12 वें तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान का गर्भ कल्याणक दिवस एवं 13 वें तीर्थंकर श्री विमल नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस सम्पूर्ण भारत वर्ष में दिगम्बर जैन संप्रदाय के लोग धूम धाम सें मनाते हैं।

साथ ही दिगम्बर जैन महिला मंडल की तरफ सें नि:शुल्क आर्ट एंड क्राफ्ट शिविर आयोजित कर बच्चों की कल्पनाओं और प्रतिभाओं को निखारने की पहल की। 5 जून सें 11 जून तक शिविर में अनेक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं, जिसमे मास्टर ट्रेनर बेबी जैन गणेशराम नगर की ओर सें बच्चों को क्ले वर्क, लिप्पन आर्ट एम सील वर्क बॉटल आर्ट फ्रिज मैगनेट फोटो फ्रेम आर्ट आदि का प्रशितक्षण दिया जा रहा है।